एक लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 817 की मौत
छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक लाख पार कर गया। 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक 3,896 संक्रमित सामने आए हैं, वहीं अग्निशमन विभाग के अधीक्षक समेत 40 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,187 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। इधर राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चिंता जाहिर की है। देश में पिछले 24 घंटे में मिले 85,362 संक्रमण के मामलों में छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों में ही 75 फीसद केस मिले हैं।
बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 102461 लाेग कोराेना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से सर्वाधिक 31777 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं। प्रदेश में 30689 मरीजाें का विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है, जबकि 70955 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। कोरोना की वजह से प्रदेश में अब तक 817 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में सितंबर में ही सिर्फ 26 दिनों में 70 हजार 958 मामले मिले हैं और 540 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के मामले में यह अब तक की सबसे भयावह स्थिति है। राज्य में अब तक एक लाख दो हजार 461 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। कुल 817 लोगों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कोरोना का पहला केस 18 मार्च को सामने आने के बाद 31 मई तक 492 केस और एक की मौत हुई थी।
31 जुलाई तक यह संख्या बढ़कर 9036 पहुंच गई थी और 53 लोगों ने दम तोड़ा। अगस्त में 22,417 मरीज मिले, जबकि 224 लोगों की मौत हुई। मिली जानकारी के मुताबिक अग्निशमन विभाग के अधीक्षक मोइनुद्दीन अशरफी की कोरोना से मौत हुई है। संक्रमित होने के बाद उन्हें आंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 40 मौत की पुष्टि की है। इसमें से 23 मौत के मामले शनिवार के बताए गए, जबकि 17 मामले पहले के हैं। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने देर से की है। कोरोना के सबसे अधिक मामले रायपुर में 891, दुर्ग में 313, रायगढ़ में 281, बिलासपुर में 213 समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं।