छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 9 नक्सली गिरफ्तार, बैनर, पोस्टर, विस्फोटक समेत अन्य सामग्रियां बरामद..

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 9 नक्सली गिरफ्तार, बैनर, पोस्टर, विस्फोटक समेत अन्य सामग्रियां बरामद..

छत्तीसगढ़ के जिले में पुलिस ने मैलवाड़ा और मोखपाल के जंगलों से नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बैनर, पोस्टर, विस्फोटक सहित अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत घेराबंदी कर इन सभी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

ये नक्सली संगठनों से भी जुड़े होने के साथ ही उसका प्रचार भी करते हैं। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में नंदा कयासी (28) , बड़ी वनजाम (22), नंदा पोडियामी (40), पज्जा वंजाम (23), सन्ना माण्डवी (23), गुड्डी मुचाकी (21), हुंगा हेमला (24), नागा हेमला (25), पाला राम (24) का नाम शामिल है।

एक अधिकारी ने बताया कि इन नक्सलियों को माओवादियों का प्रचार करने लिए उनके पोस्टर और बैनर लगाने का काम दिया जाता था। इसके अलावा वे कुआकोंडा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की आवाजाही की सूचना अपने आकाओं को देते थे। अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है।