किसानों के साथ धोखा करने वाले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीति अस्वीकार्य है--शकुंतला साहू विधायक।

किसानों के साथ धोखा करने वाले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार  की नीति अस्वीकार्य है--शकुंतला साहू विधायक।
किसानों के साथ धोखा करने वाले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार  की नीति अस्वीकार्य है--शकुंतला साहू विधायक।
किसानों के साथ धोखा करने वाले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार  की नीति अस्वीकार्य है--शकुंतला साहू विधायक।

 बलौदाबाजार 
मोदी सरकार के काले बिल के विरोध में लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू  के नेतृत्व में गुरुवार 15 अक्टूबर को  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की  संख्या किसान बचाव पदयात्रा कार्यक्रम के तहत खर्री बिलारी से असनीद तक हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम शामिल हुआ।जिसमें सैकड़ों किसानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।  किसान बचाव पदयात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव  सुश्री शकुन्तला साहू ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए जो कानून लाया है वह काला बिल है ,मोदी सरकार बड़े बड़े उद्योगपति एवं  पूंजीपतियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से यह बिल लाया है ,जो कि गलत है,छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  की  सरकार किसानों के सुख दुख में खड़ी है ,भूपेश बघेल की सरकार ने जो वादा किये  थे किसानों से उनको निभाया है , किसानों का कर्ज माफी किये,2500 रु मे धान खरीदी ,किसानों के जल कर माफ की साथ हो गो माता के गोबर 2 रु प्रति किलो की दर पर खरीद रही है ,जिससे किसान एवं पशुपालक आत्मनिर्भर हुए ,केंद्र की मोदी सरकार किसान हित मे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यो को अनुशरण करे ।विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए यह बात भी कहा कि किसानों के साथ छलावा और धोखा करने वाली केंद्र की मोदी सरकार की नीति अस्वीकार्य है।
  कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ,ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव ,कार्यक्रम के प्रभारी द्वय छात्रसाल साहू ,नितेश बंजारे,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गौरी भृगु , प्रेमलता बंजारे , नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू साहू ,उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा ,जिला पंचायत सदस्य गोरेलाल साहू ,अविनाश मिश्रा ,पार्षद खिलावन डहरिया ,विकास यादव , सेवती कैवर्त ,युवती वर्मा , आई पी वर्मा ,नीरेन्द्र छत्रीय ,सुनील साहू ,रामप्रसाद वर्मा ,भावेश यादव ,बूटी साहू , ललिता यादव ,चंदन साहू ,राजेश साहू ,हरि कैवर्त ,राजू जायसवाल ,रामफल कैवर्त ,चंदू यादव ,विजय साहू ,गोविन्द मिश्रा,मुरारी धीवर , दिले राम वर्मा,लेखराम जायसवाल,हरीश साहू ,मानाराम विजन ,खीकराम वर्मा ,रामशंकर पटेल ,भगवात साहू ,छतु साहू,कमल किशोर साहू ,लक्ष्मी जायसवाल, एवं भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसानो की संख्या उपस्थित रहे ।