जल जीवन मिशन : जिले के प्रत्येक ग्रामीण घर में नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय करने का लक्ष्य - कलेक्टर

जल जीवन मिशन : जिले के प्रत्येक ग्रामीण घर में नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय करने का लक्ष्य - कलेक्टर


बालोद

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक ग्रामीण घरों में वर्ष 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में जल प्रदाय करने का लक्ष्य है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से शासन के निर्देशों के अनुरूप शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवनों, स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक भवनों में भी कार्यात्मक नल कनेक्शन प्रदाय किया जाना है। कलेक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन के कार्यो को सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु जिले की कार्ययोजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता ने बैठक में बताया कि जिले में कुल 435 ग्राम पंचायत के अंतर्गत 687 ग्राम, 876 बसाहटें है। जिसमें लगभग 01 लाख 72 हजार 263 परिवार निवासरत् हैं, जिसमें से 12 हजार 992 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया गया है। शेष 01 लाख 59 हजार 271 परिवारों को वर्ष 2024 तक जल जीवन मिशन के माध्यम से घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है। जिले की वर्तमान पेयजल व्यवस्था के तहत छह हजार सात सौ हैण्डपम्प, 164 नलजल योजना, 92 स्थल जल योजना और 93 सोलर पम्प संचालित है। जिले में 199 योजनाओं को पुनः रूपांकन (योजना की क्षमता बढ़ाने के लिए जिससे ग्राम के समस्त घरों को नल कनेक्शन प्रदाय किया जा सके) चिन्हित किया गया है, जिसमें 67 हजार 12 घरेलू नल कनेक्शन प्रस्तावित है। जिले के 409 ग्रामों को भू-जल स्तर पर आधारित एकल ग्राम योजना हेतु चिन्हित किया गया है, जिसमें 71 हजार 313 घरेलू नल कनेक्शन प्रस्तावित है। जिले के 79 ग्रामों में पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए सतही जल पर आधारित समूह जलप्रदाय योजना हेतु चिन्हित किया गया है, जिसमें 23 हजार पॉच सौ घरेलू नल कनेक्शन प्रस्तावित है। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यकारिणी समिति के सदस्य सचिव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता धनंजय, समिति के सदस्य व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।