बालोद जिले के अवैध प्लाटिंग जमीन खरीदी बिक्री पर आया नया मामला गुण्डरदेही स्थित जमीन को बाजार मुल्य से अधिक राशि मे खरीदने का सौदा कर 1 करोड 01 लाख 80 हजार रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपियान पुलिस गिरफ्त मे 04 आरोपीयान को गिरफ्तार कर भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर

बालोद जिले के अवैध प्लाटिंग जमीन खरीदी बिक्री पर आया नया मामला गुण्डरदेही स्थित जमीन को बाजार मुल्य से अधिक राशि मे खरीदने का सौदा कर 1 करोड 01 लाख 80 हजार रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपियान पुलिस गिरफ्त मे 04 आरोपीयान को गिरफ्तार कर भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर
बालोद जिले के अवैध प्लाटिंग जमीन खरीदी बिक्री पर आया नया मामला गुण्डरदेही स्थित जमीन को बाजार मुल्य से अधिक राशि मे खरीदने का सौदा कर 1 करोड 01 लाख 80 हजार रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपियान पुलिस गिरफ्त मे 04 आरोपीयान को गिरफ्तार कर भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर

 

बालोद जिले के अवैध प्लाटिंग जमीन खरीदी बिक्री पर आया नया मामला गुण्डरदेही स्थित जमीन को बाजार मुल्य से अधिक राशि मे खरीदने का सौदा कर 1 करोड 01 लाख 80 हजार रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपियान पुलिस गिरफ्त मे 04 आरोपीयान को गिरफ्तार कर भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर

       गुंडरदेही :-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी यशवंत साहू पिता मिठ्ठू लाल साहू उम्र 52 साल साकिन पुराना बस स्टैण्ड के पास कचांदुर ने थाना गुण्डरदेही आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी एवं उसकी मां के नाम की जमीन खसरा नंबर 881/3 रकबा 009 हेक्टेयर अर्जुन्दा चौक गुण्डरदेही की जमीन को आरोपीगण हिमांशु सोनकर, युवराज तंबोली, दुर्गेश साहू, चंन्द्रकुमार सोनकर ने मिलकर 1 करोड 43 लाख रूपये मे सौदा कर बजार मुल्य 41 लाख 20 हजार रूपये मे रजिस्ट्री करा लिया है एवं रजिस्ट्री के पुर्व आरोपीगण ने मिलकर यह विश्वास दिलाकर की रजिस्टी के तुरंत बाद मौखिक बिक्री की बकाया रकम 1 करोड 1 लाख 80 हजार रूपये को देंगे कहकर रजिस्ट्री कराये थे जो अभी तक आरोपीगण के द्वारा बकाया रकम को न देकर छलकर धोखाधडी किया है।

    कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 388/22 धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। मामले के गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए  पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही एस.एस. मौर्य के पर्यवेक्षण मे व निरीक्षक राकेश ठाकुर थाना प्रभारी गुण्डरदेही, के नेतृत्व मे अपराध कायमी के तत्काल बाद उक्त आरोपीयान का पता तलाश कर प्रकरण की विवेचना पर से आरोपीयान द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना सबुत पाये जाने से उक्त चारो आरोपीयान को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

        अपराध कायमी एवं प्रकरण के चारो आरोपीयान को गिर. करने मे थाना गुण्डरदेही से सउनि संजीवन साहू, सउनि लता तिवारी, आर. दमन वर्मा, आर. सुमीत पटेल, आर.पंकज तारम, म.आर. अर्णिका ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो न :- 9425572406