दीपावली पूर्व सरगीपाल निवासियों को दी सौगात राऊतपारा में पेयजल आपूर्ति हेतु बोरिंग खनन

दीपावली पूर्व सरगीपाल निवासियों को दी सौगात राऊतपारा में पेयजल आपूर्ति हेतु बोरिंग खनन
दीपावली पूर्व सरगीपाल निवासियों को दी सौगात राऊतपारा में पेयजल आपूर्ति हेतु बोरिंग खनन
दीपावली पूर्व सरगीपाल निवासियों को दी सौगात राऊतपारा में पेयजल आपूर्ति हेतु बोरिंग खनन जगदलपुर//किसी भी सरकार की प्रथम प्राथमिकता शिक्षा,स्वास्थ्य पेयजल की होती है और इस बात को बखुबी से भूपेश बघेल की संवेदनशील सरकार पूरा कर रही है इसी तारतम्य में संसदीय सचिव रेखचंद जैन भी पेयजल आपूर्ति हेतु लगातार प्रयास कर रहे हैं।जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के सरगीपाल राऊतपारा में संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पूजा- अर्चना कर बोरिंग खनन का कार्य शुरू करवाया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि जगदलपुर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।इस दौरान आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही,सरपंच चम्पा नाग,सचिव तुलाराम बघेल वार्ड पंच सोमधर नाग,मनीराम नाग प्रह्लाद यादव जयति कश्यप नितेश मालवीय, उपयंत्री साहू उपस्थित रहे। रिपोर्ट-जितेंद्र जैन कोंडागांव