प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर किया जागरूक
जागरूकता
शासकीय प्राथमिक शाला छुरिया द्वारा जागरूकता रैली का किया गया
मोहला
ग्राम पंचायत मोहल्ला के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला के द्वारा जागरूकता रैलीका आयोजन किया गया था। जिसके तहत विद्यालय परिसर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम प्रभारी के द्वारा किया गया जिसमें चित्रकला, निबंध लेखन, पोस्ट निर्माण जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रममें प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास विद्यालय छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया है। पालक व छात्र-छात्रा द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण का कार्य पालक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुखता से कार्यक्रम प्रभारी विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारियों समेत पलकों की उपस्थिति देखी गई है। उक्त कार्यक्रम में संकुलप्राचार्य प्रमोद खन्ना, संकुल संवानक मलेश भालेकर, प्रधानपाठक शैलेश उर्वशा, शिक्षिका रुख्मणी सिन्हा, सुमित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी समेत पलकोंकी उपस्थिति देखी गई है।