निर्वाचन कार्य के बेहतर संपादन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारी-कर्मचारियों का किया सम्मान उत्कृष्ट कार्य संपादन एवं अपने कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता, लगन एवं ईमानदारी की भूरी-भूरी सराहना की

निर्वाचन कार्य के बेहतर संपादन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारी-कर्मचारियों का किया सम्मान  उत्कृष्ट कार्य संपादन एवं अपने कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता, लगन एवं ईमानदारी की भूरी-भूरी सराहना की
निर्वाचन कार्य के बेहतर संपादन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारी-कर्मचारियों का किया सम्मान  उत्कृष्ट कार्य संपादन एवं अपने कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता, लगन एवं ईमानदारी की भूरी-भूरी सराहना की

 

निर्वाचन कार्य के बेहतर संपादन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारी-कर्मचारियों का किया सम्मान

उत्कृष्ट कार्य संपादन एवं अपने कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता, लगन एवं ईमानदारी की भूरी-भूरी सराहना की

 बालोद, :-02 जुलाई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।

   इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के बेहतर कार्य संपादन के अलावा अपने कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता, लगन एवं ईमानदारी की भी भूरी-भूरी सराहना की।

     चन्द्रवाल ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ उत्कृष्ट कार्य का संपादन किया है।

   जिसके फलस्वरूप जिले मंे लोकसभा आम निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से तथा निर्विघ्न रूप से संपन्न हो पाया।

  इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  चन्द्रकांत कौशिक, एडीशनल एसपी  अशोक जोशी सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  चन्द्रवाल ने कहा कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅं. संजय कन्नौजे के कुशल नेतृत्व में जिले के सभी विकासखण्डों में अलग-अलग स्वरूपों में बेहतरीन मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

  इसके अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी  चन्द्रकांत कौशिक के बेहतरीन एवं कुशल नेतृत्व में निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने बेहतरीन कार्य का संपादन किया है।

  इसके लिए उन्होंने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने कहा कि जिले में लोकसभा आम निर्वाचन के कार्य को सफलतापूर्वक एवं बेहतर ढंग से संपादित करने में जिले के अधिकारी-कर्मचारियों ने जो भूमिका निभाई है।

 उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संयुक्त कलेक्टर  अजय किशोर लकरा,  दरबारी राम ठाकुर तथा जिले के राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं सहायक एआरओ एवं तहसीलदारों के अलावा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग, जिला कोषालय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक पंचायत, जिला जनसंपर्क अधिकारी के अलावा लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता सहित जिला परिवहन अधिकारी, सहायक संचालक उद्यान, जिला खाद्य अधिकारी सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े नोडल अधिकारियों एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने इन सभी अधिकारी-कर्मचारियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406