छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मजबूती के लिए संगठन का किया विस्तार
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मजबूती के लिए संगठन का किया विस्तार
फेडरेशन के विस्तार में जिला उपाध्यक्ष 5, संयुक्त सचिव 3, संगठन सचिव एवं प्रवक्ता बनाए गए
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जशपुर, फेडरेशन के कार्य विस्तार को ध्यान में रखते हुए दिनांक 08 अगस्त , 2022 को आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जशपुर के जिला संयोजक, जी.पी. घिदौड़े ने अधिकारी / कर्मचारियों को दायित्व सौपा है
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन को मजबूत करने के उद्देश्य से किये गए विस्तार में पाँच पदाधिकारियों को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है जिसमें सरीन इकबाल शिक्षक,दिलेश्वर छतरिया लेब टेक्नीशियन उच्च शिक्षा विभाग ,गुलाब भगत शिक्षक शिक्षा विभाग ,ललित साहू सहा ग्रेड - 02 राजस्व विभाग , नवनीत रमन नारंग शिक्षक शिक्षा विभाग,संतोष तांडे शिक्षक शिक्षा विभाग को जिला संगठन सचिव, तीन पदाधिकारियों जिसमें संजय सिन्हा सहा. ग्रेड - 02 राजस्व विभाग,जोगेन्द्र यादव स्टेनो शिक्षा विभाग ,देवेन्द्र द्विवेदी सहा.ग्रेड -02 शिक्षा विभाग को संयुक्त सचिव बनाया गया है.टिकेश्वर भोय शिक्षा विभाग , सहायक शिक्षक वहीँ उच्च शिक्षा विभाग के सहायक प्रधायपक अम्बिकेश स्वर्णकार को प्रवक्ता एवं सुन्दर भगत सहा ग्रेड स्वस्थ विभाग सह प्रवक्ता बनाया गया है छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जशपुर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति होने पर संरक्षक विनोद गुप्ता प्राचार्य, जिला संयोजक जी.पी. घिदौड़े,उमेश राम प्रधान उप संयोजक, राजेश कुमार अम्बष्ठ महासचिव, अविनाश शर्मा सचिव, ओम प्रकाश भारती कोषाध्यक्ष, संतोष स्वर्णकार, फेडरेसन के अन्य सदस्यगण लक्ष्मी यादव, पीपी कुशवाहा ने नये पदाधिकारियों को उनके नए दायित्व के लिए अपनी शुभकामनायें दी है.
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826 7
067327173
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com /store/apps/details?id=com.cg.newsplus