महुआ निर्मित कच्ची शराब बरामद होने पर आरोपी गिरफ्तार..

महुआ निर्मित कच्ची शराब बरामद होने पर आरोपी गिरफ्तार..

आज दिनांक 22.08.2020 को श्री जनमेजय महोबे कलेक्टर जिला बालोद के निर्देशन एवं श्री अशोक कुमार सिंह जिला आबकारी अधिकारी बालोद के मार्गद्शन पर आबकारी वृत्त दाल्ली राजहरा प्रभारी एस. आर. भांडेकर मय स्टाफ राजेश कुमार पिता देवप्रसाद गोटे ,जाति- गोंड, उम्र-30 वर्ष, साकिन- टेकापार ,थाना- मंगचुवा, जिला- बालोद से मदिरा टेस्ट पर्चेस पश्चात आरोपी के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर 25 बल्क लीटर अवैध रूप से महुआ निर्मित कच्ची शराब बरामद होने पर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)ख एवं 34(2), 59 क, का गैर जमानतीय अपराध  पंजीबद्ध कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया एवं जप्त सामग्री को कब्जे आबकारी लिया गया।


कार्यवाही के दौरान  आबकारी आरक्षक श्री -राजेंद्र ठाकुर, श्री-देवप्रसाद पटेल, श्री-दिगम्बर बुरा एवं श्री- कुलदीप सिंह ठाकुर वाहन चालक उपस्थित रहें।