राजमार्ग-30 में हुई सड़क दुर्घटना डॉक्टर ने गंवाई अपनी जान, नगर में मातम छाया

राजमार्ग-30 में हुई सड़क दुर्घटना डॉक्टर ने गंवाई अपनी जान, नगर में मातम छाया
राजमार्ग-30 में हुई सड़क दुर्घटना डॉक्टर ने गंवाई अपनी जान, नगर में मातम छाया

रिपोर्ट:- जितेंद्र जैन कोंडागांव  मो-79 7448 9473

राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में हुई सड़क दुर्घटना डॉक्टर ने गंवाई अपनी जान, नगर में मातम छाया

कोंडागाँव//जिलेे के केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में भंगाराम चौक के पास सोमवार की शाम हाइवा और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है। हाइवा वाहन की चपेट में आने से बाइकसवार डॉ. आशीष गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी है। उक्त मामले में केशकाल पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। आपको बता दें कि मृतक डॉ. आशीष गुप्ता मूलतः कवर्धा के निवासी हैं, जो कि पिछले 11 वर्ष से केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में सहायक चिकित्सक के पद पर पदस्थ थे। डॉ. आशीष गुप्ता अपने सरल व मिलनसार व्यवहार के चलते नगर में मशहूर थे। डॉ. गुप्ता की मृत्यु की खबर से स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ पूरे नगर में शोक का माहौल है। केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. आशीष गुप्ता इरागांव से ड्यूटी खत्म कर वापस अपने घर बजारपारा की ओर आ रहे थे, तभी समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही हाइवा क्रमांक सीजी 07 बीएल 4812 ने भंगाराम चौक के समीप बाइकसवार आशीष गुप्ता को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकसवार डॉ. आशीष गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग से किनारे हटवा कर आवागमन बहाल किया। साथ ही आरोपी हाइवा चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है साथ ही शव को पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल भेज दिया गया है।