*साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत जिला के समस्त थाना/ चौकी क्षेत्र व विद्यालय में किया गया आम जनों को साइबर अपराधो से जागरूक।*

*साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत जिला के समस्त थाना/ चौकी क्षेत्र व विद्यालय में किया गया आम जनों को साइबर अपराधो से जागरूक।*

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 

*सस्ते दर पर ऑनलाइन तत्काल कर्ज देने वाले एप्स से रहे सावधान।*

*क्षेत्र के लोगों को ऑनलाईन स्कैमीग, फर्जी बैंक कॉल, केवाईसी अपडेट करने का झांसा, लॉटरी या पुरस्कार का लालच देकर धोखाधड़ी करने वालों से बचने के लिए किया गया जागरूक।*

*जिलों के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रअंतर्गत गाओं व विद्यालय मे जाकर लोगो को साइबर अपराधो से किया गया जागरूक।*
*उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को साइबर क्राईम से बचाना।*

  साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय पी सिंह(भापुसे) के निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर(भापुसे) के मार्गदर्शन में और एसडीओपी अम्बागढ़ चौकी श्री ताजेश्वर दीवान व एसडीओपी मानपुर श्री मयंक तिवारी के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों एवम थाना स्टाफ , साइबर सेल मोहला के द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत जैसे सार्वजनिक स्थानों, गांवों व विद्यालय मे जैसे -  कुंजामटोला (मोहला), बढ़ेगाव (औंधी), हाई स्कूल, ढूटीटोला (गोटाटोला), शासकीय लाल श्याम साह महाविद्यालय (मानपुर), ग्राम बंजारी, के केसालडाबरी (चौकी पाटन खास), ढोढरी (खडगांव), अम्बागढ़ चौकी, मदनवाड़ा,
कोहका,औंधी,सितागांव, चिल्हाटी में आम जनों को वर्तमान में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोगो के द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न तरीको जैसे OTP फ्रॉड, olx आर्मी फ्रॉड, UPI फ्रॉड, लॉटरी फ्रॉड, लोन app फ्रॉड, कैशबैक ऑफर फ्रॉड, कस्टमर केयर संबंधित फ्रॉड, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड, क्यूआर कोड/लिंक फ्रॉड आदि से अवगत कराया गया तथा उससे बचाने का उपाय भी बताया गया l तथा यदि किसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो जाने पर उसे तत्काल साइबर फ्रॉड टोल नंबर 1930 में कॉल करके या संबंधित थाना में जाकर सूचित करने हेतु बताया गया l इस प्रकार कुल 1100 से 1200 लोगो को साइबर अपराधो से जागरूक किया गया l