सांकरी के लड़कीयों एवं लड़कों की टीम ने 37वां नेशनल रस्साकस्सी खेल में आगरा में गाड़ा झण्डा (Thug of War)

सांकरी के लड़कीयों एवं लड़कों की टीम ने 37वां नेशनल रस्साकस्सी खेल में आगरा में गाड़ा झण्डा (Thug of War)
सांकरी के लड़कीयों एवं लड़कों की टीम ने 37वां नेशनल रस्साकस्सी खेल में आगरा में गाड़ा झण्डा (Thug of War)

आगरा मे हमारे गांव सांकरी की टीम ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए बच्चों द्वारा 37वां नेशनल रस्साकस्सी खेल प्रतियोगिता मे लड़कीयों ने प्रथम एवं लड़कों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर हमारे गांव जिला एवं प्रदेश का नाम रौशन किया है जिसमें औरंगजेब खान (कोच) एवं श्रीकांत सर, कैलाश जोशी, मोहनीश पाटिल (नेशनल प्लेयर) के प्रतिनिधित्व में मेघा निषाद कैप्टन, योगेश्वरी निषाद, राजेश्वरी , टिंपल निषाद, भारती साहु, तृप्ति साहू, नम्रता यादव, ईशा पटोडी, , पूजा ठाकुर, श्रद्धा कुंभकार एवं रेशम साहु केप्टन सांकरी,शुभम हिरवानी लाटाबोड, घनश्याम साहु जगन्नाथ पुर,अमित साहु सांकरी, ललित कुमार सांकरी,नीरज कुम्भकार अरौद, मुरलीधर साहु मोंगरी ,नवीन ठाकुर सांकरी सभी बच्चों को साथ ही साथ गांव के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों श्रीमती सरिता निषाद (सरपंच), गांव के प्रतिनिधि Dr. युवराज पाटिल, संतोष निषाद, पालकगण एवं गांव के युवाओं दावेंद्र मेश्राम, करण पवार, मयंक देशमुख, बब्बू साहू, गुलाबचंद, मानक निषाद, छोटू सिन्हा, डोमेश्वर कुंभकार ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाये दी I


CGNEWSPLUS24 सभी बच्चो के उज्जवल की कामना करता है।