आलोर स्थित प्रसिद्ध लिंगेश्वरी माता मंदिर इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे..

आलोर  स्थित प्रसिद्ध लिंगेश्वरी माता मंदिर इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे..

आलोर  स्थित प्रसिद्ध लिंगेश्वरी माता मंदिर इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे।
कोंडागांव जिले के  ग्राम  आलो स्थित लिंगेश्वरी  माता मंदिर प्रतिवर्ष की भांति लिंगेश्वरी माता मंदिर समिति के द्वारा 2 सितंबर 2020 को खुलने का निर्णय लिया गया था। 

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशाशन एवं मंदिर समिति के द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 02.09.2020 को केवल मंदिर समिति के पदाधिकारियों के द्वारा पूजा अर्चना किया जाएगा। क्षेत्र के ग्रामीण, दूरस्थ अंचल एवं अन्य प्रांत/राज्य के श्रद्धालुओं के लिए द्वार बंद रहेगा। लिंगेश्वरी माता के दर्शन के लिए एक रात पहले ही हजारों की तादाद में श्रद्धालु गण पहुंच अपनी अपनी मन्नत  के लिए  लाइन लगाया करते थे जिसकी सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पुलिस तैनात की जाती थी। इस वर्ष श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध किया गया है।