गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम पंचायत जेवरतला में सरपंच पति द्वारा दबंगई दिखाने के मामले में पुलिस ने एक तरफ जांच शुरू कर दी है।

गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम पंचायत जेवरतला में सरपंच पति द्वारा दबंगई दिखाने के मामले में पुलिस ने एक तरफ जांच शुरू कर दी है।
गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम पंचायत जेवरतला में सरपंच पति द्वारा दबंगई दिखाने के मामले में पुलिस ने एक तरफ जांच शुरू कर दी है।

गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम पंचायत जेवरतला में सरपंच पति द्वारा दबंगई दिखाने के मामले में पुलिस ने एक तरफ जांच शुरू कर दी है।

बालोद-जिले के गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम पंचायत जेवरतला में सरपंच पति द्वारा दबंगई दिखाने के मामले में पुलिस ने एक तरफ जांच शुरू कर दी है। वही, आरोपित सरपंच पति आरक्षक को अर्जुंदा थाने से लाइन अटैच कर दिया गया है। दूसरी ओर महिला सचिव ने कार्रवाई में विलंब होते देख मंगलवार को एसपी, कलेक्टर व आईजी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।ज्ञात हो कि जेवरतला ग्राम पंचायत की सचिव शशि ठाकुर ने सरपंच पति आरक्षक प्रहलाद साहू पर पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप करने सहित कई गंभीर आरोप लगाई थी। यही नहीं इसकी शिकायत उन्होंने सुरेगांव थाने में भी की थी।

21 अप्रैल को की गई शिकायत के 5 दिन बाद 26 अप्रैल को आरक्षक सरपंच पति प्रहलाद साहू को अर्जुंदा थाने से लाइन अटैच कर दिया गया है। वही जांच में तेजी भी लाई जा रही है। इस मामले में अभी तक प्रार्थी शशि ठाकुर का बयान महिला सेल प्रभारी पद्मा जगत के द्वारा ले लिया गया है।

कार्रवाई में विलंब होने से एसपी कार्यालय पहुंची

शिकायत के पांच दिनों बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से व्यथित महिला सचिव शशि ठाकुर मंगलवार को एसपी व कलेक्टर कार्यालय पहुंची। उन्होंने आवेदन देकर जांच की मांग की। इस दौरान उन्होंने अपने इस आवेदन में पूर्व में लगाए गए आरोपों को दोहराते हुए कहा है कि सरपंच पति द्वारा पंचायत के कार्यों में व्यवधान डाला जाता है। उसके द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता है। गलत कार्यों को करने पर बल दिया जाता है। शशि ठाकुर ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

दर्ज बयान को लेकर भी शिकायत

उच्च अधिकारियों को की गई शिकायत में सचिव शशि ठाकुर ने सुरेगांव थाने में महिला सेल प्रभारी द्वारा लिए गए बयान को लेकर भी आपत्ति व शिकायत दर्ज कराई है। शशि ठाकुर ने कहा है कि बयान के दौरान जो वह कहना चाहती थी उसे नहीं लिखा गया है और बिना मेरे दस्तक के मुझे कापी दे दी गई है उन्होंने इसकी भी जांच की मांग की है।

जेवरतला पंचायत सचिव की शिकायत वाले मामले की जांच चल रही है. इस मामले में अभी आरक्षक प्रहलाद साहू को लाइन अटैच कर दिया।

-एसएच मौर्य, एसडीओपी गुंडरदेही-