एक पेड़ माँ के नाम - महावृक्षारोपण अभियान” की तैयारियाँ ज़ोरों पर*   

आर के देवांगन

एक पेड़ माँ के नाम - महावृक्षारोपण अभियान” की तैयारियाँ ज़ोरों पर*     

*“एक पेड़ माँ के नाम - महावृक्षारोपण अभियान” की तैयारियाँ ज़ोरों पर*


  

बालोद जिले मे 20 जुलाई 2025 को वृहद वृक्षारोपण के सफल संपादन हेतु नगर पंचायत गुंडरदेही के सभाकक्ष में बैठक आहूत किया गया था, जिसमें एसडीएम, अध्यक्ष, सीएमओ , पार्षदगण, व्यपारीगण, बैंक मैनेजर, गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए, सभी ने इस अभियान में सहयोग करने के लिए  सहमति दी ।


नगर पंचायत गुण्डरदेही में 20 जुलाई को होने वाले “एक पेड़ माँ के नाम - महावृक्षारोपण अभियान” की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। अध्यक्ष प्रमोद जैन जी के नेतृत्व में आज 10 विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया, जहाँ 2000 पौधों के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है। आइए हम सब इस अभियान में भाग लेकर पर्यावरण की रक्षा करें और एक हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं। ????????