छ ग राज्य विद्युत वितरण कं.लि. के सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव कर बिजली की दरों में की गई बेतहाशा

आर के देवांगन

छ ग राज्य विद्युत वितरण कं.लि. के सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव कर बिजली की दरों में की गई बेतहाशा

छ ग राज्य विद्युत वितरण कं.लि. के सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव कर बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने एवं सहायक अभियंता के मनमानी रवैये पर उचित कार्यवाही करने की मांग संबंधी ज्ञापन  
*आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के द्वारा क्षेत्रीय विधायक माननीय  कुंवरसिंह निषाद के मार्गदर्शन में छ ग राज्य विद्युत वितरण कं.लि. के सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव कर बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने एवं सहायक अभियंता के मनमानी रवैये पर उचित कार्यवाही करने की मांग संबंधी ज्ञापन  मुख्यमंत्री के तहसीलदार  कोम

ल ध्रुव को सौंपा गया!*

छत्तीसगढ़:बालोद:ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू ने बताया कि राज्य की भाजपा सरकार ने घरेलू बिजली की दर में 20 पैसे,गैर घरेलू बिजली की दर में 25 पैसे और सर्वाधिक बढ़ोतरी कृषि पंप के दाम में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में पूरे 5 साल में का नेट वृद्धि देखें तो मात्र 2 पैसे का था,जो ऐतिहासिक तौर पर सबसे न्यूनतम था!कांग्रेस सरकार ने बिजली के घाटे को पाटते हुए बिजली बिल हॉफ योजना  के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 65 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 3240 करोड़ रुपये के सब्सिडी देकर बहुत बड़ी राहत दी थी!किसानों को 5 HP तक निःशुल्क बिजली दिया,बीपीएल उपभोक्ताओं को को 40 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी गई!इतिहास गवाह है कि भाजपा सरकारों में जनता को लूटने का तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं!2003 से 2018 तक रमन सिंह सरकार ने 3.10 रुपये अर्थात 94% की बढ़ोतरी की!वर्तमान सरकार ने डेढ़ साल में ही कुल 80 पैसे की वृद्धि कर 13% की बढ़ोतरी की है!कांग्रेस पार्टी ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है!साथ ही गुंडरदेही में पदस्थ सहायक अभियंता  पी.एल.महेश्वरी द्वारा कनिष्ठ अभियंताओं के अधिकारों का स्वयं केन्द्रीयकरण कर अस्थायी एवं स्थायी विद्युत कनेक्शन लेने पर तथा ट्रांसफार्मर स्थापन में अवैध पैसा वसूली,जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार सहित लगातार अन्य मनमानी की शिकायत आ रही है,जिन पर तत्काल उचित कार्यवाही करने की आवश्यकता है!

जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के अध्यक्ष  चंद्रेश

हिरवानी ने कहा कि कोयला हमारा, पानी हमारा,जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है!
भाजपा सरकार पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही है,ऊपर से सरकार ने बिजली के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी करके आमजनता की जेब मे डकैती डाला है!छत्तीसगढ़ के किसान इस सरकार की दुर्भावना और उपेक्षा के चलते पहले ही खाद,बीज और बिजली कटौती से परेशान है!अब कृषि पम्प में बिजली बिल बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ रही है!
इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे जिले में आंदोलन करेगी!इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आक्रोशित रहे और पुलिस प्रशासन के बेरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास किया!
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा,संजय साहू,डॉ नारायण साहू,के के राजू चंद्राकर,संजय बारले,नुरुल्ला खान,पार्षद सलीम खान, पूर्व जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू,अश्वनी सोनकर,भूपेंद्र चंद्राकर,जोन अध्यक्ष सलीम खान,तरुण साहू,रूपचंद जैन,ब्लाक महामंत्री तामेश्वर देशमुख, मोंटू चंद्राकर,दाऊद खान,विधायक प्रतिनिधि तरुण पारकर,जनपद सदस्य आसिफ गहलोत,रामेश्वर चंद्राकर,श्रीमती रीना देशमुख,प्रतापचन्द जैन,मोजीराम साहू,युवा कांग्रेस के रिजवान तिगाला,अभिषेक यादव,उस्मान रजा,कुलेश्वर तिवारी,नरेंद्र साहू,मनीष सेन,रोशन पटेल,चन्द्रिका चंद्राकर,लालू सोनकर,देवेंद्र साहू,दौलत कोसरे,सरपंच डोमन देशमुख, तारिणी योगेश देशमुख,सेक्टर प्रभारी लिखन निषाद,पवन सिन्हा,दिनेश साहू,प्रीतम ठाकुर,लवकेश यदु,गोपीराम साहू,निजानंद चंद्राकर,शिवकुमार साहू,बलराम अंगारे,महेंद्र रात्रे,ओमप्रकाश यादव,परस राम ठाकुर,हेमनाथ साहू,बूथ अध्यक्ष पुनाराम देशमुख,सुखित लहरे,जीवराखन साहू,उमेन्द्र साहू,कौशिक साहू,गोविंद चंद्राकर,छन्नू लाल साहू,मनोज़ टंडन,मनोज जोशी,गजेंद्र देशलहरे,श्रीराम ठाकुर सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे!