*आशीष एजुकेशन इंस्टीट्यूड ने मनाया प्रथम वार्षिक उत्सव जिला पंचायत अध्यक्ष रही उपस्थित*

*आशीष एजुकेशन इंस्टीट्यूड ने मनाया प्रथम वार्षिक उत्सव जिला पंचायत अध्यक्ष रही उपस्थित*

*मोहला में आशीष एजुकेशन इंस्टीट्यूड का प्रथम वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न* 

मोहला

मोहला नगर में संचालित आशीष एजुकेशन इंस्टीट्यूड (आशीष कंप्यूटर) द्वारा अपनी स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रथम वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में वीणा तिवारी, अब्दुल खालिक खान, आशीष एजुकेशन इंस्टीट्यूड के संचालक आशीष बोगा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, पालकगण एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नम्रता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर एवं तकनीकी शिक्षा युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आशीष एजुकेशन इंस्टीट्यूड जैसे संस्थान ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिष्ठित एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह एवं प्रेरणा का संचार हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। साथ ही संस्थान की एक वर्ष की शैक्षणिक उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।

अंत में नम्रता सिंह ने आशीष एजुकेशन इंस्टीट्यूड परिवार को सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई दी तथा संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।