औंधी मैं स्थित समस्त विद्यालय ने सामूहिक रूप से मनाया बाल दिवस

औंधी मैं स्थित समस्त विद्यालय ने सामूहिक रूप से मनाया बाल दिवस

औंधी 

संकुल औंधी में संकुल स्तरीय FLN मेला/ बाल मेला का आयोजन 14 नवंबर  बाल दिवस के अवसर पर किया गया जिसमें 7 प्राथमिक शाला  ps औंधी ps कन्या औंधी ps आलकन्हार ps राजकट्टा ps पालेभट्टी ps मेंढ़ा खुर्द
शाला के सभी बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए इस मेला में बच्चों के द्वारा गणित अंग्रेजी हिंदी विषय आधारित अवधारणा tlm सामग्री बनाकर लाए थे जिसमें 1 से 3 के समस्त 150 बच्चे बारी बारी से प्रत्येक 24 स्टाल में जाकर अपनी अवधारणा का परीक्षण एवं अवलोकन किए कार्यक्रम पश्चात बच्चो को सामूहिक मध्यान भोजन खिलाया गया एवं संकुल प्राचार्य साहू जी के करकमलों से पेन चॉकलेट वितरण कर कार्य क्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम औंधी के सरपंच चंदन उसारे   जी वार्ड पंच राजेश मेश्राम डां भीमराव आंबेडकर शा,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी प्राचार्य शेखू राम साहू जी संकुल समन्वयक लेखेंद्र  गोयल प्रधान पाठक दिलीप कांकरायने जी प्रदीप रामटेके बेलचंद भू आर्य प्रधान पाठक खिलानंद ठाकुर  भगत जामदार चंद्र शेखर चंद्रवशी पूर्णिमा कंवर चंपा कंवलिया श्याम पड़ौती रजनी साहू योगेश ध्रुव शामिल रहे ।