*दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल का हुआ समापन, विधायक मंडावी द्वारा किया पुरस्कार वितरण*

*दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल का हुआ समापन, विधायक मंडावी द्वारा किया पुरस्कार वितरण*

*खेल जीवन का अभिन्न अंग, ऐसे आयोजन से पारस्परिक सम्बन्ध बनते है: विधायक मंडावी*

मोहला

विधायक इंद्रशाह मंडावी मोहला विकासखंड अंतर्गत ग्राम माधोपुर ग्राम पंचायत भोजटोला में दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए।

विधायक मंडावी ने समस्त ग्रामवासी एवं खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियो को कोई भी खेल खेलते रहना चाहिए। जिससे शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास हो सके और खिलाड़ी खेल भावना से खेले, हारे खिलाड़ियों को आगामी समय में दोगुने जोश से तैयारी करने के लिए कहा एवं जीते खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगे और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। विधायक ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है यह हम सबको अनुशासन एवं समय प्रबंधन का सीख देता है, साथ ही विजेता खिलाड़ियों एवं प्रभारी शिक्षकों को मोमेंटो, प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किये।

दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजेंद्र देवांगन विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सुरजीत सिंह राजपूत अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी MMC, राजेंद्र चक्रधारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहला, देवानंद कौशिक उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर, संजय जैन, प्रेमदास मंडावी जनपद प्रतिनिधि, मीना मांझी अध्यक्ष महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहला, सविता यादव, हेमदास मंडावी, रामसाय कुमेटी, प्रभारी शिक्षक एवं समस्त ग्रामवासी उपस्तिथ रहे।