*ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ में उपस्थिति रही जिला पंचायत अध्यक्ष*
*मोहला ब्लॉक के ग्राम माधोपुर (मार्री) में विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन —*
*मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह जी शामिल*
मोहला ब्लॉक के ग्राम माधोपुर (मार्री) में विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह जी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि का आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात नम्रता सिंह ने प्रतिभागी बच्चों को सलामी देकर एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
*अपने उद्बोधन में नम्रता सिंह जी ने कहा —*
“यह प्रतियोगिता बच्चों की प्रतिभा को निखारने का महत्वपूर्ण मंच है। खेल से अनुशासन, टीम भावना, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली बच्चों को अवसर देना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

*उन्होंने आगे कहा कि —*
“सपने बड़े रखें, निरंतर मेहनत करें और हर दिन स्वयं को बेहतर बनाएं… सफलता निश्चित रूप से आपके साथ होगी। आप ही हमारे क्षेत्र का भविष्य और गौरव हैं।”
*इस अवसर पर भेजेश शाह मंडावी ने भी अपने उद्बोधन में कहा* —
“मोहला ब्लॉक में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत एवं जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत हैं। ऐसे आयोजन बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास करते हैं। आगे भी इसी प्रकार के आयोजनों को निरंतर बढ़ावा दिया जाएगा।”
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे — भोजेश शाह मंडावी (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), नरसिंग भंडारी (जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला महामंत्री), सविता सोरी (जिला पंचायत सदस्य), अनिल गुप्ता (भाजपा जिला महामंत्री), अमित श्रीवास्तव (मंडल अध्यक्ष मोहला), गेंदकुंवर ठाकुर (अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला), बिराज कुंवर उईके (सरपंच ग्राम पंचायत भोजटोला), तारा बाई कोरेटी (सरपंच ग्राम पंचायत मंडावीटोला), प्रेम लता मार्सल (सरपंच ग्राम पंचायत मार्री), मोती राम (ग्राम पटेल माधोपुर), सुरेखा मंडावी , राजेंद्र देवांगन (विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला), पिलालाल देशमुख (BRC मोहला), किस्मत साहू (उपसरपंच भोजटोला), सुदर्शन खिलवारे, मनोज नेताम, राजू डोंगरे, राजहंस मंडावी , समस्त संकुल समन्वयक, शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावक एवं ग्रामवासी।

प्रतियोगिता के अंतर्गत दौड़, रिले रेस, लंबी कूद सहित विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे शुभारंभ अवसर पर नम्रता सिंह जी ने प्रतिभागी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में उन्होंने आयोजक मंडल एवं शिक्षकों को सफल शुभारंभ कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु ऐसे आयोजनों को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा।