*विनय कुमार जे ई ई मेन्स में सफल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में चयनित*
आर के देवांगन
*विनय कुमार जे ई ई मेन्स में सफल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में चयनित*
बालोद:ग्रामीण परिवेश से निकल कर शिक्षक पिता के सपने आज साकार हो गए।ग्राम फुलझर निवासी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिचबोड में कार्यरत मुकेश कुमार साहू व माँ डामेश्वरी साहू के छोटे सुपुत्र विनय ने jee मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।शुरू से ही मेधावी विनय स्थानीय परिवेश में ही 1 से 5 तक स्कूल jlm स्कूल गुंडरदेही 6 वी से 10 वी तक नवोदय विद्यालय बालोद में शिक्षा प्राप्त की।
इसके पश्चात विशेष प्रतिभा द्वाराअवंती फैलोशिप प्राप्त करते हुए 11वीऔर 12वी नवोदय जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर बड़वानी मध्य प्रदेश से अध्धयन करते हुये jee मेंस की तैयारी की। प्रारम्भ से ही मेधावी विनय ने cbse दसवीं में 98.8% तथा इस वर्ष कक्षा 12वीं में 93.8% सीबीएसई बोर्ड में प्राप्त किया तथा जी जी मैंस में 99.64 परसेंटाइल प्राप्त किया और एडवांस में 6592 केटेगरी रैंक प्राप्त किया ओबीसी कैटेगरी में 1347 रन के रैंक प्राप्त किया ।जेईई एडवांस में चयन होने पर परिवार में दादाजी जगराम साहू से.नि.शिक्षक गोविंद सिंह साहू से नि शिक्षक परिजन ज्ञानेश्वर सिंह साहू चंद्र प्रकाश साहू भारत भूषण साहू कमल किशोर दिल्लीवार सहित प्रधानपाठक संदीप जोशी ,द्रोणकुमार सार्वा,मधुनेताम, संजय जोशी,कैलाश साहू ,देवेन्द्र हरमुख सहित सामाजिक व शैक्षिक मित्रो ने पूरे परिवार हो हार्दिक बधाई प्रेषित किया।
ये भी देखें @cgnewsplus24