जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डे द्वारा सूचना के आधार पर घेराबन्दी कर तीन सट्टा पट्टी खाई वालो को गिरफ्तार कर की कार्यवाही

जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डे द्वारा सूचना के आधार पर घेराबन्दी कर तीन सट्टा पट्टी खाई वालो को गिरफ्तार कर की कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डे द्वारा सूचना के आधार पर घेराबन्दी कर तीन सट्टा पट्टी खाई वालो को गिरफ्तार कर की कार्यवाही

 

जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डे द्वारा सूचना के आधार पर घेराबन्दी कर तीन सट्टा पट्टी खाई वालो को  गिरफ्तार कर की कार्यवाही

बालोद :- बालोद कोतवाली क्षेत्र के सिंधी कालोनी, पाण्डेपारा एवं रेल्वे कालोनी के पास सट्‌टे का दांव लगाया जा रहा था।

  सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर तीन सटोरिए को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

  सटोरिए के कब्जे से 6210 रुपए कैश व सट्टे पट्टी जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक तीनो सटोरिए बालोद का रहने वाला है।

  कोतवाली के थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने बताया कि शनिवार को बालोद शहर के सिंधी कालोनी, पाण्डेपारा एवं रेल्वे कालोनी के पास सट्टा पट्टी लिखने की सूचना पर अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी किया गया जिसमें अविनाश उर्फ छोटू महराज पिता स्व. रामानुज शर्मा उम्र 35 साल पाण्डेपारा वार्ड के 06 बालोद थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी 01 नग डाट पेन नगदी रकम 2010 रुपये, जितेन्द्र वाधवानी उर्फ विक्की पिता स्व. दिलीप वाद्यवानी उम्र 37 साल मरारपारा के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी 01 नग डाट पेन नगदी रकम 2050 रूपये और रवि वाद्यवानी पिता स्व. दिलीप वाद्यवानी उम्र 33 साल साकिन मरारपारा के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी 01 नग नीला स्याही पेन नगदी रकम 2150 रुपये बरामद धारा 6 छ.ग. जुआ अधि.की धारा 2022 के तहत कायम किया गया है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406