ई-मेगा कैम्प आयोजन के संबंध में जिला स्तर पर समिति गठित

ई-मेगा कैम्प आयोजन के संबंध में  जिला स्तर पर समिति गठित


बालोद//कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के पत्र के अनुक्रम में शासन की कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत कराने हेतु ई-मेगा कैम्प आयोजित करने के संबंध में बालोद जिले में जिला स्तर पर समिति का गठन किया है। जारी आदेश के अनुसार समिति के अध्यक्ष अपर कलेक्टर जिला बालोद होंगे। समिति के सदस्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बालोद, गुण्डरदेही, डौण्डीलोहारा, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला सूचना अधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (च्वाईस) होंगे। समिति के सदस्य, सचिव श्रीमती प्रेमलता चंदेल डिप्टी कलेक्टर, जिला कार्यालय बालोद होंगी। 
कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि समिति के सदस्य लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराएंगे तथा उसी समय उनकी समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। समिति के द्वारा शिविर के मुख्य थीम से जुडे़ हुए हितग्राहियों के चिन्हांकन हेतु विभिन्न विभागों के द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित कराने हेतु आवश्यक समन्वय स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद से सतत् समन्वय स्थापित कर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित की जावेगी। 

खबरी टी डी मानिकपुरी