कोसमी में अर्धनग्न अवस्था और संदेहास्पद अवस्था मे घर पर ही शिक्षिका की मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस:-।।।

कोसमी में अर्धनग्न अवस्था और संदेहास्पद अवस्था मे  घर पर ही शिक्षिका की  मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस:-।।।
कोसमी में अर्धनग्न अवस्था और संदेहास्पद अवस्था मे  घर पर ही शिक्षिका की  मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस:-।।।
कोसमी में अर्धनग्न अवस्था और संदेहास्पद अवस्था मे  घर पर ही शिक्षिका की  मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस:-।।।
कोसमी में अर्धनग्न अवस्था और संदेहास्पद अवस्था मे  घर पर ही शिक्षिका की  मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस:-।।।

कोसमी में अर्धनग्न अवस्था और संदेहास्पद अवस्था मे घर पर ही शिक्षिका की मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस

डौंडीलोहारा//ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम कोसमी में एक शिक्षिका की घर पर ही अर्धनग्न अवस्था में संदेहास्पद अवस्था मे मौत का मामला सामने आया है।मामला सामने आने के बाद से ही गाँव व आसपास के ग्रामीण छेत्रो में सनसनी फैल गयी।वही पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।मामले में जानकारी देते हुए डौंडीलोहारा थाना निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि ग्राम कोसमी निवासी शिक्षिका हिमेंश्वरी नायक(48) जो पास के ही गाँव सेमहरडीह में स्कूल में पदस्थ थी उसकी अर्धनग्न अवस्था मे घर पर ही लाश मिली।मृतिका के दोनों हाथ बंधे हुए थे।मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के उच्चाधिकारी,फोरेंशिक टीम व डॉग स्क्वाड की टीम जांच में जुट गए है ...मामले में आरोपी अब तक अज्ञात है पुलिस को अब तक शिक्षिका की संदेहास्पद परिस्थितियो में मौत के बारे में कोई खास सुराग हाथ नही लगा है।पुलिस का कहना है कि अंधे कत्ल की हर एंगल से बारीकी से विवेचना की जा रही है।पुलिस अधीक्षक सहित,सभी अधिकारियो ने किया घटना स्थल का दौरा

मामला सामने आने के बाद शनिवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिंतेंद्र सिंह मीणा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते, सी एस पी दल्लीराजहरा अलीम खान,बालोद अजाक थाना निरीक्षक पद्मा जगत,डौंडीलोहारा थाना निरीक्षक मनीष शर्मा ,अर्जुन्दा निरीक्षक कुमार गौरव साहू ,देवरी थाना निरीक्षक नवीन बोरकर,डौंडीलोहारा नायब तहसीलदार राज श्री पांडे व थाना डौंडीलोहारा व देवरी की महिला स्टाफ टीम सहित ग्राम कोसमी घटना स्थल पहुँचे तथा मामले की जानकारी ली।पुलिस की टीम घटना के घटित होने की सभी एंगल से जांच में जुट गई है।

डॉग स्क़वाड व फोरेंशिक टीम जांच में जुटी

शनिवार सुबह मामला सामने आने के बाद डॉग स्क्वाड की टीम व दुर्ग से सीन ऑफ क्राइम यूनिट की टीम भी घटना स्थल पहुची।घटना स्थल व आसपास की बारीकी से जांच कर सबूत जुटाने का प्रयास किया जा रहा है ..ताकि आरोपी तक पहुचा जा सके।मामले में थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर पंचनामा बनाकर मृतिका का पोस्टमार्डम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है।पी एम रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।गाँव मे ही मृतिका का अंतिम संस्कार किया गया।

 महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की थी पारिवारिक रिस्तेदार:

- ज्ञात रहे की ग्राम कोसमी महिला एवम बाल विकास मंत्री व डौंडीलोहारा विधायक अनिला भेड़िया का पैतृक ग्राम है।सूत्रों की माने तो मृत शिक्षिका भी उनके परिवार की दूर की रिस्तेदार थी।हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण सुबह से ही प्रशासनिक महकमे में हलचल नजर आयी।देर शाम तक पुलिस की टीम जांच में जुटी रही।

मुंह से दिव्यांग थी हिमेश्वरी:-

मामले में जानकारी के अनुसार हिमेश्वरी अविवाहित थी।परिवार में उसके माता पिता व भैया का निधन हो गया है।उसकी भाभी भी शिक्षिका है जो भिलाई में रहती है।हिमेश्वरी कोसमी में अकेली रहती थी।

 इन धाराओ के तहत दर्ज किया गया अंधे कत्ल का मामला:-

मामले में लोहारा निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आई पी सी की धारा 450 व 302 के तहत अपराध पंजिबंद्ध कर उच्चधिकारियों के मार्गदर्शन में मामले के प्रत्येक बिंदुओ की बारीकी से जांच की जा रही है।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय

मो-9425572406