कांकेर लोकसभा चुनावः 16 लाख मतदाता करेंगे मतदान

आर के देवांगन

कांकेर लोकसभा चुनावः 16 लाख मतदाता करेंगे मतदान
कांकेर लोकसभा चुनावः 16 लाख मतदाता करेंगे मतदान

कांकेर लोकसभा चुनावः 16 लाख मतदाता करेंगे मतदान

"सबसे ज्यादा मतदाता गुण्डरदेही विधनसभा से"

Loksabha election:गुण्डरदेही। लोकसभा चुनाव को दो सप्ताह बचे हैं। कांकेर लोकसभा के लिए मैदान में 9 प्रत्याशी हैं। हर गांव में जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करना उनके लिए चुनौती बन गई है। बचे दिनों में बालोद जिले की तीन विधानसभा, कांकेर जिले की तीन, धमतरी जिले की एक एवं कोंडागांव जिले की एक विधानसभा के हर गांव में पहुंचना है।

प्रत्याशी अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं

कांकेर लोकसभा में 16 लाख मतदाता इस लोकसभा 16 लाख मतदाता मतदान करेंगे। जिले के मतदाताओं को भाजपा -कांग्रेस व हमर राज पार्टी के प्रत्याशियों के चेहरे याद हैं, लेकिन अन्य प्रत्याशियों को देखा तक नहीं है।

ये प्रत्याशी बालोद जिले की विधानसभा में प्रचार करने नहीं पहुंचे हैं

सबसे अधिक मतदाता गुंडरदेही विधानसभा में कांकेर लोकसभा की 8 विधानसभा में कुल 16 लाख 50 हजार 692 मतदाता है। सबसे अधिक मतदाता गुंडरदेही विधानसभा में है।

आपको बता दें यहां कुल 2 लाख 44 हजार 377 मतदाता मतदान करेंगे। सबसे कम मतदाता कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा में एक लाख 76 हजार 866 मतदाता हैं। संजारी बालोद में 2 लाख 25 हजार 240 मतदाता, डौंडीलोहारा विधानसभा में 2 लाख 19 हजार 405, भानुप्रतापपुर में 2 लाख 2 हजार 348, कांकेर विधानसभा में एक लाख 82 हजार 246, केशकाल विधानसभा में 2 लाख 5 हजार 545 एवं सिहावा विधानसभा में एक लाख 94 हजार 665 मतदाता मतदान करेंगे।

बालोद की तीनों विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस ने किया प्रचार बालोद जिले की तीनों विधानसभा की बात करें तो अभी तक भाजपा के भोजराज नाग, कांग्रेस के बीरेश ठाकुर व हमर राजपार्टी के विनोद नागवंशी ही चुनावी प्रचार में दिखे, लेकिन ये प्रत्याशी भी तीनों विधानसभा के हर गांव में नहीं पहुंच पाए। कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल व सिहावा पर फोकस लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी सबसे अधिक प्रचार कांकेर जिले की तीनों विधानसभा, केशकाल व सिहावा में चल रहा है।

इस पांच विधानसभा में सबसे अधिक मतदाता हैं। हालांकि समय अनुसार सभी विधानसभा में जाकर चुनाव प्रचार करने एवं मतदाताओं से मिलाकर समर्थन मांगने की कोशिश कर रहे है। जहां प्रत्याशी नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां कार्यकर्त्ता पहुंचकर जनसमर्थन मांग रहे हैं।

ये भी देखें cgnewsplus24