देश पर मर मिटने वाले अधिकारी ही तिरंगा उल्टा फहराया... आरोप छोटे अप्रशिक्षित कर्मचारी पर
देश पर मर मिटने का दावा करने वाले अधिकारी ही तिरंगा उल्टा फहराया... आरोप छोटे अप्रशिक्षित कर्मचारी पर
अर्जुन्दा:-बालोद जिले का धरोहर नगर पंचायत अर्जुन्दा जहाँ संस्कृति जन्म लेती है देश के लिये मर मिटने वाले शहीदों की याद में अर्जुन्दा से बालोद मार्ग चौराहे पर कारगिल चौक बनाया गया है जहाँ नगर पंचायत के जाबाज देशभक्तों के द्वारा तिरंगा फहराया जो असली देशभक्तों का कारनामा है उन्हें किसी प्रकार का चेहरे में सिकन तक नहीँ है । तिरंगा का मान सम्मान करने का दावा करने वाले इतना भी नहीँ कर पाये... 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस में तिरंगे का अपमान जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आज इससे अनुमान लगाया जा सकता है नगर विकास में इनकी क्या भूमिका होगी हाट बाजार 3 साल पहले नींव में दफन हो गया है गार्डन का पता नहीँ अब लापरवाह अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों के लिये एक शर्मनाक सवाल खड़ा है। अधिकारी को ये पता नहीँ तिरंगा झंडे को एक प्रशिक्षित व्यक्ति के द्वारा ही चढ़ाया जाता है। नगर में विकास कम विकास के नाम पर सेल्फी जरूर ऑनलाइन होता है। यकीन नहीँ तो zoom करके देखिये
आर के देवांगन
मो-7089094826