संविदा शिक्षकों के द्वारा भानु प्रतापपुर में शिक्षक सम्मेलन का किया गया आयोजन
प्रदेश स्तरीय संविदा शिक्षकों के द्वारा शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सांसद भोजराम नाग की रही उपस्थित
प्रतापपुर में स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ नें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन एवं प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया l कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि माननीय श्री भोजराज नाग जी, सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर, विशिष्ट अतिथि श्री हेमंत ध्रुव जी, जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर, श्री नरोत्तम चौहान जी, सांसद प्रतिनिधि, श्री बिरेंद्र सिंह ठाकुर जी, ग्राम पटेल एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तथा श्री ललित गांधी जी के द्वारा माता सरस्वती, स्वामी आत्मानंद जी, एवं स्वामी विवेकानंद जी की के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ l
प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास तिवारी ने अपने संघ के मांगो को लेकर सांसद महोदय को तथा उनके माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम से भी ज्ञापन सौंपा l प्रदेश अध्यक्ष ने संघ की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार स्वामी आत्मानन्द योजना को सुचारु रूप से संचालित कर कर रही है जिसके लिए हम आभारी है, प्रदेश के संविदा कर्मचारीयों को 27% वेतन वृद्धि का लाभ दे रही है लेकिन शिक्षा जगत के संविदा कर्मचारी इससे वंचित है, सरकार बनने के 100 दिन के भीतर कमीटी का गठन करके संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही थी, लेकिन इस दिशा में कोई भी पहल नहीं है जिससे हम संविदा कर्मचारी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं l माननीय सांसद महोदय ने, अपनें भाषण में आश्वासन देते हुए कहा कि जो शिक्षक बच्चों का भविष्य उज्जवल कर रहे हैं, यदि उनका स्वयं का भविष्य अंधकार में है, तो मैं अवश्य ही इस बात को प्रमुखता के साथ छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष रखूँगा l कर्मचारियों ने नगर में जुलूस निकालकर अपनी एकता, व अपनी अखंडता को लेकर, अपनी ताकत से परिचित करवाया l कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, तापस राय, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज साहू, प्रदेश महासचिव उनीत राम साहू, प्रदेश सह सचिव डॉक्टर निरंजन ठाकुर, रायपुर संभाग अध्यक्ष रौनक अग्रवाल, दुर्ग संभाग अध्यक्ष अरुण मिश्रा, बस्तर संभाग अध्यक्ष भावना दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कल्पना घृतलहरे, हामिद खान, जिला अध्यक्ष चंद्रहास यादव, जिला अध्यक्ष लोकेश देवांगन जिला उपाध्यक्ष तिजेंद्र यदु, जिला कार्यकारिणी सदस्य, टिकेंद्र निषाद, कमलेश विनायक, नैरिती कदम, संध्या घोष, रितु कृपा शंकर यादव, प्रवीण साहू, रामकुमार बंजारे, आकाश वर्मा, विभिन्न जिला से पधारे जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष, ब्लॉक लीडर्स और हजारों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे l