जिले में वृद्ध व दिव्यांगजनों ने मतदाता रथ में बैठकर तय किया मतदान केंद्र का सफ़र

ध्रुव जायसवाल

जिले में वृद्ध व दिव्यांगजनों ने मतदाता रथ में बैठकर तय किया मतदान केंद्र का सफ़र
जिले में वृद्ध व दिव्यांगजनों ने मतदाता रथ में बैठकर तय किया मतदान केंद्र का सफ़र

जिले में वृद्ध व दिव्यांगजनों ने मतदाता रथ में बैठकर तय किया मतदान केंद्र का सफ़र

सूरजपुर/ भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप वरिष्ठ (85 प्लस) व दिव्यांगजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में निशुल्क मतदाता रथ की सुविधा मुहैया कराई गई थी। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशन व मार्गदर्शन में इस निशुल्क मतदाता रथ का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया गया था, जिसमें पंजीयन के लिए 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया गया था। प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार इस सुविधा के अंतर्गत आज नगरीय निकाय के 68 मतदाताओं को विभिन्न वार्डों से उनके मतदान केंद्र पहुंचाया गया।सुबह-सुबह फूलों से सुसज्जित मतदान रथ पंजीकृत मतदाताओं के घर पर पहुंची जहां उनके निवास स्थल से उन्हें उनके मतदान केंद्र पहुंचाया गया और उन्हें वापस उनके घर भी छोडा़ गया।

 

इनमें से कई मतदाता 90 प्लस उम्र के भी थे। जिसमें वार्ड क्रमांक 18 बड़कापारा से श्रीमती फुलेश्वरी वैष्णव 94 वर्ष, बड़कापर से ही श्रीमती रैमुनिया राजवाड़े 92 वर्ष आयु की मतदाता थी।भारत निर्वाचन आयोग की इस सुंदर पहल पर श्रीमती फुलेश्वरी वैष्णव द्वारा धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया। श्रीमती रैमुनिया राजवाड़े ने भी प्रशासन व जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदाता रथ की विशेष सुविधा के लिए धन्यवाद कहा। दोनों के द्वारा मतदान केंद्र पहुंचने और मताधिकार का उपयोग करने पर खुशी जाहिर की गई।