*पशुपालन विभाग से जुड़े कार्यकर्ताओं का दो सूत्रीय मांग पढ़िए cgnewsplus24*

*पशुपालन विभाग से जुड़े कार्यकर्ताओं का दो सूत्रीय मांग पढ़िए cgnewsplus24*
*पशुपालन विभाग से जुड़े कार्यकर्ताओं का दो सूत्रीय मांग पढ़िए cgnewsplus24*

*पशुपालन विभाग से जुड़े कार्यकर्ताओं का दो सूत्रीय मांग पढ़िए cgnewsplus24*

छग पशुपालन विभाग में विगत 20 वर्षो से कर रहे प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गोसेवक और मैत्री का अनिश्चित कालीन हड़ताल रायपुर के बुढ़ातालाब में 3/12/21 से चालू है । पूरे छग में कार्य को बंद करके सभी हड़ताल में बैठे है । विभाग का जितना भी प्रमुख कार्य है उनमें इन संघ का सबसे ज्यादा सहयोग रहता है पर अभी तक मासिक मानदेय नही मिलना ये चिंता की बात है । जिला मुंगेली से आए जिलाअध्यक्ष श्री पुस्पकांत शर्मा जी ने बताया कि आज हम लोग विभाग का कार्य कर रहे है पर शासन प्रशासन हमारे बारे में कोई चिंता नहीं आज उम्र पार हो रहा है साथ ही परिवार का पालन कर पाना मुस्किल हो रहा है । जिला राजनांदगांव से आए दोगेन्द्र जांघेल ने बताया कि जब तक हमारी मांगों पर शासन विचार नही करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा । जिला रायपुर की अध्यक्ष श्रीचंद्रशेखर सिंह राजपूत ने बताया की विभाग का कार्य करते हमे बहुत जोखिम उठाना पड़ता है यहां तक हम लोगो का बीमा भी सरकार के द्वारा नही कराया जो बड़े ही शर्मिंदा की बात है आज हर पंचायत में पशु सखी को मानदेय दिया जा रहा है पर हम लोगो के लिए कुछ भी नही कर रहे है हमारी दो सूत्रीय मांग है हम लोगो को शासन में सांविलियन और एक निश्चित मासिक मानदेय तत्काल दिया जाए । आज हड़ताल में जिला रायपुर से गणेश पैकरा जी नरेंद्र चंद्राकर देवलाल चंद्राकर मोतीलाल साहू टिकेंद्र साहू भूषण देवांगन टाकेश्वर देवांगन यासकुमार दिनेश सोनी जिला बेमेतरा से भुनेश्वर साहू महेंद्र लोधी सुरेश साहू लिलेस्वर देवांगन दुर्गा प्रसाद पाल अस्वंत साहू ईश्वर साहू लिकेस्वर देवांगन उमेंद्र मांडल जिला दुर्ग से राजेश कुमार शर्मा दिनेश सोनी अशोक यादव तुलेंद्र यादव दिनेश साहू देवेंद्र साहू पुरण ठाकुर हलधर ठाकुर सहित सभी  कार्यकर्ता ने अपनी उपस्थिति दिए।