अंडा गृह एवं लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने आज जिले के दुर्ग ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया। गृह मंत्री ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से समस्याएं पूछीं। इनके त्वरित हल के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।

अंडा  गृह एवं लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने आज जिले के दुर्ग ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया। गृह मंत्री ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से समस्याएं पूछीं। इनके त्वरित हल के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।
अंडा  गृह एवं लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने आज जिले के दुर्ग ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया। गृह मंत्री ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से समस्याएं पूछीं। इनके त्वरित हल के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।
अंडा  गृह एवं लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने आज जिले के दुर्ग ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया। गृह मंत्री ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से समस्याएं पूछीं। इनके त्वरित हल के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।
अंडा  गृह एवं लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने आज जिले के दुर्ग ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया। गृह मंत्री ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से समस्याएं पूछीं। इनके त्वरित हल के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।
अंडा  गृह एवं लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने आज जिले के दुर्ग ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया। गृह मंत्री ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से समस्याएं पूछीं। इनके त्वरित हल के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।
अंडा  गृह एवं लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने आज जिले के दुर्ग ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया। गृह मंत्री ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से समस्याएं पूछीं। इनके त्वरित हल के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।
अंडा  गृह एवं लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने आज जिले के दुर्ग ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया। गृह मंत्री ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से समस्याएं पूछीं। इनके त्वरित हल के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।


अंडा// गृह मंत्री ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं के मामले में किसी भी तरह की परेशानी आए, इसे प्राथमिकता देते हुए अविलंब स्तर पर हल किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत माॅनिटरिंग करते रहें। ग्रामीणों को मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
 ग्रामीण क्षेत्र में सघन अभियान का उद्देश्य लगातार यह देखना है कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह हो रहा है। आपके गांव के विकास के लिए और क्या क्या किया जा सकता है। 
कृषि एवं पशुपालन तथा रोजगार मूलक गतिविधियों के बारे में क्या किया जा सकता है। आप सभी से मिलने के बाद इस संबंध में लगातार निर्णय लिये जाते हैं तथा इसके क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है
मंत्री साहू ने कहा कि विभाग के काम आम जनता की बुनियादी सुविधाओं से जुड़े हुए हैं। विकास कार्य ऐसे हो जिससे आम जनता को सुविधा मिले। उन्होंने भेदभाव की प्रवित्ति से हटकर सभी क्षेत्रों के समन्वित विकास पर जोर दिया।  साहू ने कहा कि डीपीआर के अनुसार ही सड़कों, भवनों और पुल-पुलियों का निर्माण जल्द किया जायेगा। मंत्री के साथ सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। जंनसर्पक ग्राम झोला,तिरगा,भोथली,रुदा,खाड़ा, निकुम,मासाभाट, आमटी ,आलबरस में शामिल हुये। इस मौके पर ग्राम निकुम में 1 करोड़ 10 लाख का विश्राम गृह, स्कुल भवन, धान संग्रहन केंद्र,गली सीमेंटीकरण ,मुक्तिधाम मार्ग का भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान पीसीसी महामंत्री जितेंद्र साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जिला पंचायत माया बेलचंदन, सभापति टिकेश्वरी देशमुख,हेमंत बंजारे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार सेन,नंद कुमार साहू, समाजसेवी हर्षकुमार साहू, जनपद   सदस्य रूपेश देशमुख, जनपद सभापति राकेश हिरवानी, विधायक प्रतिनिधि डॉ पिलेश्वर साहू,जनपद सदस्य सहेली देशमुख,भीषम हिरवानी, पुकेश्वर भारदीय,नीलेश चौबे,सरपंच झोला धृतपाल देशलहरा, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति निकुम धरम दास साहू,मनीष बेलचंदन,तिरगा घसिया राम देशमुख, भोथली सुरेश साहू,खाड़ा हुल्ली बाई साहू,निकुम सरपँच मुक्ति सुधाकर, आमटी घनश्याम साहू, आल बरस सरपंच आशा बाई देशमुख सहित सभी जनप्रतिनिधि गण व ग्रामीण जन उपस्थित थे।