अंडा शराब भट्टी से अवैध शराब का आरोपी रनचिरई पुलिस के हत्थे चढ़ा

अंडा शराब भट्टी से अवैध शराब का आरोपी रनचिरई पुलिस के हत्थे चढ़ा
अंडा शराब भट्टी से अवैध शराब का आरोपी रनचिरई पुलिस के हत्थे चढ़ा
अंडा शराब भट्टी से अवैध शराब का आरोपी रनचिरई पुलिस के हत्थे चढ़ा

अंडा शराब भट्टी से अवैध शराब का आरोपी रनचिरई पुलिस के हत्थे चढ़ा

गुंडरदेही// गुंडरदेही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला थाना रनचिरई पुलिस पार्टी सहायक उपनिरीक्षक विश्वजीत मेश्राम के साथ आरक्षक नागेश्वर साहू मौके पर मोटरसाइकिल चालक को रोक कर नाम पता पूछने पर अपना नाम गोवर्धन कोठारी पिंता गंगाराम कोठारी उम्र 65 वर्ष बताया गया। जिसके मोटरसाइकिल के डिक्की से प्लास्टिक के थैले में रखे सील बंद 30 पौवा देसी प्लेन शराब कुल 5.400 लीटर जिसकी कीमत ₹2400 प्रत्येक पौवा 180 मिलीलीटर भरा हुआ और मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 LF 8991 हीरो हौंडा कीमत ₹15000 को जब तक कर पुलिस कब्जे में लिया आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय अपराध पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो रात्रि होने से आरोपी गोवर्धन कोठारी को पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षा बल तैनात कर रखा गया जिसे आज ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। स्वतंत्रता दिवस की शांति व्यवस्था बनाने एवं अभियान कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते और उप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अवैध परिवहन और बिक्री पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने RM के माध्यम से निर्देश प्राप्त हुआ है ... जो निर्देश अनुसार थाना प्रभारी कमलेश साहू के नेतृत्व में बालोद उपजेल भेजा गया।

सम्पर्क-7089094826