नेतराम साहू योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय प्रशिक्षण संस्थान बोरगहन अर्जुन्दा जिला बालोद छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
नेतराम साहू योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय प्रशिक्षण संस्थान बोरगहन अर्जुन्दा जिला बालोद छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
बालोद//अर्जुन्दा INO सूर्या फाउंडेशन आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से स्टेट को कॉर्डिनेटर डॉक्टर मेघराज साहू , डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर छगन लाल देशमुख के माध्यम से
शासकीय उचत्तर माध्यमिक विद्यालय डुंडेरा में नियमित योगाभ्यास ग्रीवा संचालन ,कटी संचालन, ताड़ासन, पादहस्तासन, त्रिकोण आसन, वज्रासन ,उत्तान मंडूकासन ,वृक्षासन,उष्ट्रासन, शशांकासन ,अर्धचक्रासन, पवनमुक्तासन,और ,शीतली ,भ्रामरी ,नाड़ीशोधन प्राणायाम, और ध्यान, एवं गीत संगीत के माध्यम से आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंडेरा स्कूल में हर्ष उल्लास के साथ योग दिवस मनाया गया
जिसमें प्राचार्य एस के साहू, मोहित देवांगन, मनोज देवांगन ,सी एल ठाकुर,अतुल कुमार अवस्थी, साइना अंजुम, नीता तिवारी ,पूनम देशमुख, योगिता साहू ,उमेश कुमार, युगल किशोर देशमुख,ढाल सिंह ठाकुर चंद्र प्रकाश कुर्रे,ओम प्रकाश यादव , योग दिवस में शामिल होकर, कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिसमें हम अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अन्नंत बिरादर ,पद्म श्री जयप्रकाश अग्रवाल भारत सरकार के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया।
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus