निजात अभियान के तहत पुलिस अनुविभाग खैरागढ़ द्वारा निजात दौड़/सायकल/बाइक रैली का आयोजन बेहतरीन पहल।

निजात अभियान के तहत पुलिस अनुविभाग खैरागढ़ द्वारा निजात दौड़/सायकल/बाइक रैली का आयोजन बेहतरीन पहल।
निजात अभियान के तहत पुलिस अनुविभाग खैरागढ़ द्वारा निजात दौड़/सायकल/बाइक रैली का आयोजन बेहतरीन पहल।
निजात अभियान के तहत पुलिस अनुविभाग खैरागढ़ द्वारा निजात दौड़/सायकल/बाइक रैली का आयोजन बेहतरीन पहल।
निजात अभियान के तहत पुलिस अनुविभाग खैरागढ़ द्वारा निजात दौड़/सायकल/बाइक रैली का आयोजन बेहतरीन पहल।

निजात अभियान के तहत पुलिस अनुविभाग खैरागढ़ द्वारा निजात दौड़/सायकल/बाइक रैली का आयोजन बेहतरीन पहल। 

आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधीयों /गणमान्य नागरिकों ,स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ,व्यापारिक संघ के सदस्यों ,कॉलेज तथा स्कूल के छात्र छात्राओं तथा युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर लिया गया हिस्सा। 

रैली का अम्बेडकर चौक खैरागढ़ से प्रारम्भ होकर जयस्तम्भ चौक-बक्शी मार्ग-इतवारी बाजार-अमलीपारा चौक-वापस मेन रोड-टेम्पो चौक-दाऊचौरा-बसस्टैंड-मीराबाई चौक-नगर पालिका उद्यान खैरागढ़ में हुआ समापन। 

राजनांदगांव//जिला राजनांदगांव द्वारा पुलिस कप्तान राजनांदगांव संतोष सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा मैंम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा के मार्गदशन में नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान *'निजात'* के जनजागरूकता कार्यक्रम के तारतम्य में आज दिनांक 26 जून 2022 के प्रातः 07:00 से सामूहिक दौड़/सायकिल/बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों,खैरागढ़ नगर के गणमान्य नागरिकगण, स्वयंसेवी संस्थाओं व समाजसेवी संगठनों के सदस्यों,कालेज व स्कूल के छात्र-छात्राओं,युवा साथियों,व्यापारीगणों , पत्रकार साथियों तथा पुलिस अनुविभाग खैरागढ़ के थाना खैरागढ़, ठेलकाडीह, गातापर, छुईखदान, घुमका व चौकी जालबान्धा के अधिकारी/कर्मचारीयों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली को संबोधित कर सुबह 7:30 बजे अम्बेडकर चौक से स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विशाल रैली अम्बेडकर चौक खैरागढ़ से प्रारम्भ होकर जयस्तम्भ चौक-बक्शी मार्ग-इतवारी बाजार-अमलीपारा चौक-वापस मेन रोड-टेम्पो​​​​ चौक-दाऊचौरा-बसस्टैंड-मीराबाई चौक होते हुए नगर पालिका उद्यान खैरागढ़ में समापन हुआ।रैली में लगभग 400 से 500 व्यक्ति शामिल हुए। इस दौरान *निजात अभियान* के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये छात्र -छात्राओं तथा गणमान्य नागरिकों को ड्रग्स /नारकोटिक्स,नशीला पदार्थ, सीरिंज,नशीले टेबलेट इत्यादि अवैध नशा न करने के लिये जागरूक किया गया। समापन के अवसर पर इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, समाजसेवी संगठनों व युवाओं को निजात कार्यक्रम में उनके सहयोग व इस मुहीम में स्वस्फूर्त भागीदारी के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगाव द्वारा जारी *प्रसंशा पत्र* भी प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों में नीलांबर वर्मा, उत्तम सिंह ठाकुर , अरुण रंगलानी राम कुमार सिंह, भागवत शरण, स्वयंसेवी संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष व सदस्यों सहित खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के समस्त पार्षदगण एवं पत्रकार साथीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। यह निजात रैली में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश पांडे, थाना प्रभारी छुईखदान राजेश साहू,थाना प्रभारी घुमका गोपाल वैश्य लिए,थाना प्रभारी ठेलकाडीह कोमल नेताम, थाना प्रभारी गातापार श्री जितेंद्र डहरिया चौकी प्रभारी जालबांधा बिल्कीश खान व खैरागढ़ अनुविभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus