नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत बालोद पुलिस टीम ने शुक्रवार को ग्राम जगन्नाथपुर कार्यक्रम का आयोजन किया
नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत बालोद पुलिस टीम ने शुक्रवार को ग्राम जगन्नाथपुर कार्यक्रम का आयोजन किया
बालोद- नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत बालोद पुलिस टीम ने शुक्रवार को ग्राम जगन्नाथपुर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए नशे के दुष्परिणाम व तबाह होते परिवार के बारे में बताया। इसके साथ ही महिलाओं को प्रेरित करते हुए छोटे-छोटे बच्चे किस तरह नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं, घरेलू हिंसा और इसकी बारीकी को भी नाटक से समझाया गया।
एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने भी कहा कि इस गांव को इसलिए चुना गया था क्योंकि यहां बहुत शराब बेचे जाने की शिकायत थी। हमारी टीम लगातार कार्रवाई भी कर रही थी और यहां शांति व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया। एएसपी ने लोगों से निवेदन किया कि कहीं पर भी इस तरह के नशे से संबंधित अपराध हो रहे तो इसकी सूचना जरूर दें। आप हमें सीधे फोन कर सकते हैं। जिस तरह एक गंदी मछली पूरे तालाब के पानी को गंदा कर देती है उसी तरह गांव में अगर कोई भी किसी तरह के गलत कार्य में संलिप्त है तो उससे पूरा गांव बदनाम होता है।लगातार अभियान के तहत बालोद जिला पुलिस ने शराब के साथ गांजा भी पकड़ा है। सामुदायिक पुलिसिंग पर हमारा फोकस है। नशे से एक गांव, समाज, परिवार सब कुछ खराब होता है। अभियान के प्रभारी यातायात निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी ने भी खासतौर से युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शराब, गांजा, बीड़ी, सिगरेट का नहीं पढ़ाई का नशा करें ताकि आपका भविष्य सुधरे ना कि नशे की जड़ में आकर अपना भविष्य खराब करें।थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। कई शराब कोचियों की धरपकड़ कर किसी को शराब के साथ तो किसी को प्रतिबंधात्मक धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। पहले से यहां माहौल काफी सुधर गया है। गांव में शांति व्यवस्था कायम की गई है। अतिथि स्वरूप पहुंचे एसडीओपी बोनीफास एक्का ने भी पुलिस के इस जागरूकता अभियान की सराहना की व ग्रामीणों को पुलिस का साथ देने की अपील की। सरपंच अरुण साहू ने भी पुलिस के इस प्रयास को सराहा करते हुए जगन्नाथपुर में शांति कायम करने में बालोद पुलिस की अहम भूमिका नजर आ रही है।
यह टीम दे रही प्रस्तुति
कला जत्था स्पर्श कम्यूनिकेशन एवं लोक सुमन संस्था के कलाकारों सोहन साहू व साथियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत के माध्यम से आम जनता को नशे से दूर रहने नशामुक्त जीवन जीने की सलाह दिया गया। नशे से होने वाले अर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक नुकसान की जानकारी दी जा रही है।
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus