जिले में हाथियों के दल का आना जाना लगा हुआ है। इस दौरान तीन से चार जाने हाथियों के आतंक से भी जा चुकी
जिले में हाथियों के दल का आना जाना लगा हुआ है। इस दौरान तीन से चार जाने हाथियों के आतंक से भी जा चुकी
Balod //लगभग डेढ़ साल से बालोद जिले में हाथियों के दल का आना जाना लगा हुआ है। इस दौरान तीन से चार जाने हाथियों के आतंक से भी जा चुकी है। तो कई किसानों की फसलें भी तबाह हुई है। इसी क्रम में हाथियों का दल 23 से 24 की संख्या में बरही, कांड़े व आसपास के गांव में घूम रहा है। बीती रात को करीब 2ः30 बजे बरही के अंगद विला फार्म हाउस में चंदा हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है।
जहां काटेज में भी तोड़ फोड़ की गई है। वहीं, एक वेन के दरवाजे को भी पूरी तरह से ठोक दिया है। जिससे उसका खुलना मुश्किल हो गया है। कुर्सियों के अलावा फार्म हाउस के आसपास रखे सामानों को तोड़ दिया है। तो फसलों को भी जमकर तबाह किया है।रात में अचानक जब हाथी आए तो यहां के कर्मचारी क्वार्टर को छोड़कर छत पर चले गए और सुबह तक वहां से उतर नहीं पाये। क्योंकि नीचे हाथी उत्पात मचा रहे थे। वह कुछ कर भी नहीं पा रहे थे। वन विभाग की टीम भी आसपास से नजारा देख रही थी। हाथियों को बाहर करने की कोशिश में लगी हुई थी। लेकिन हाथी इतने आक्रामक हो गए थे कि उन्हें भगाना भी मुश्किल था।
जैसे-तैसे रात बीती लेकिन सुबह तक भी हाथी इसी आसपास इलाके में घूम रहे हैं। और फसलों को रौंद रहे हैं।हाथियों का दल भी बिखरा हुआ है जो टुकड़ों टुकड़ों में यानी आठ से 10 तो कहीं चार से पांच हाथियों का दल अलग-अलग गांव की ओर बढ़ रहे हैं। जंगल से लगे गांवों में खतरा ज्यादा है।
एक तरफ जहां खेती किसानी का मौसम आ गया है। किसानों को खेतों में धान बोने की चिंता सता रही है, तो दूसरी ओर खेतों में हाथियों के आने से उन्हें जान का खतरा भी बना हुआ है। घरों के अलावा फसलों को बुरी तरह से रौंदा जा रहा है। विगत दिनों मर्रामखेड़ा में भी तुला राम के घर पर हाथियों ने हमला किया था।
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के Liye
[email protected]
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus