थाना गुण्डरदेही क्षेत्रांतर्गत ग्राम हल्दी मे लगाया गया जागरूकता शिविर अपराध मुक्त ग्राम बनाने दिया गया जोर

थाना गुण्डरदेही क्षेत्रांतर्गत ग्राम हल्दी मे लगाया गया जागरूकता शिविर अपराध मुक्त ग्राम बनाने दिया गया जोर
थाना गुण्डरदेही क्षेत्रांतर्गत ग्राम हल्दी मे लगाया गया जागरूकता शिविर अपराध मुक्त ग्राम बनाने दिया गया जोर

 

थाना गुण्डरदेही क्षेत्रांतर्गत ग्राम हल्दी मे लगाया गया जागरूकता शिविर अपराध मुक्त ग्राम बनाने दिया गया जोर

 

गुंडरदेही :- पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही एस.एस. मौर्य की उपस्थिती मे थाना प्रभारी गुण्डरदेही निरीक्षक राकेश ठाकुर के द्वारा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद क्षेत्रांतर्गत ग्राम हल्दी में शिविर लगाकर अवैध शराब बिकी, जुआ, सट्टा, वाद विवाद की जानकारी तत्काल संबधीत पुलिस थाना को देने निर्देशित किया गया ।

     तथा ग्राम हल्दी को अपराध मुक्त ग्राम बनाने ग्रामवासीयो से अपील कर सायबर फ्राड से बचने, संवेदना एप, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध के संबंध मे जानकारी दिया गया।

     थाना गुण्डरदेही के द्वारा ग्राम हल्दी के चिन्हांकित व्यक्तिओं के विरूद्ध वर्ष 2022 में आबकारी अधिनियम के तहत 10 प्रकरण दर्ज कर 8.1 बल्क लिटर शराब, किमती 3600 रूपये बिक्री रकम 400 रूपये कुल 4000 रूपये जप्त किया गया है। प्रतिबंधात्मक धारा 151 / 107, 116(3) जा.फौ. के तहत 03 प्रकरण दर्ज कर एसडीएम न्यायालय गुण्डरदेही में पेश किया गया है।

   

     शिविर मे ग्राम पंचायत हल्दी के सरपंच खोमैश्वर दामले, थाना गुण्डरदेही से सउनि अरविंद साहू, सउनि लता तिवारी, आर. सुमित पटेल, आर. चोकेन्द्र साहू, म.आर. आणिका ठाकुर सहित करिबन 250 ग्रामीणों की उपस्थिती रही।

रिपोर्ट :-  अरुण उपाध्याय बालोद

       मो न :- 9425572406