जापान के पूर्व PM शिंज़ो आबे को गोली लगी जानिए खबर में

जापान के पूर्व PM शिंज़ो आबे को गोली लगी जानिए खबर में
जापान के पूर्व PM शिंज़ो आबे को गोली लगी जानिए खबर में

जापान के पूर्व PM शिंज़ो आबे को गोली लगी जानिए खबर में 

शिंजो आबे रविवार को होने वाले अपर हाउस चुनाव से पहले एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी. 

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारे जाने के बाद उनकी मौत हो जाने की आशंका है. गोली आज नारा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान मारी गई. 

मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मात्सुनो ने संवाददाताओं से कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री आबे को नारा में सुबह करीब 11:30 बजे गोली मार दी गई थी. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री अबे की स्थिति पर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता." 

समाचार एजेंसी एनएचके और क्योडो ने कहा कि शिंजो आबे रविवार को होने वाले अपर हाउस चुनाव से पहले एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी. 

मौके पर मौजूद एक युवती ने एनएचके को बताया, "वह भाषण दे रहे थे और पीछे से एक आदमी आया पहला शॉट खिलौने की तरह लग रहा था. दूसरे शॉट में चिंगारी और धुएं को साफ देखा जा सकता है, इसके बाद लोगों ने पूर्व पीएम को घेर लिया और कार्डियक मसाज दी. 

उनकी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक सूत्र ने जीजी समाचार एजेंसी को बताया कि 67 वर्षीय आबे गिर गए और उनकी गर्दन से खून बह रहा था. न तो एलडीपी और न ही स्थानीय पुलिस तुरंत रिपोर्ट की पुष्टि करने में सक्षम थी. 

एनएचके और क्योदो दोनों ने बताया कि अबे को अस्पताल ले जाया गया और उनमें जीवन के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे. 

सरकार ने कहा कि घटना के मद्देनजर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है और सरकार के शीर्ष प्रवक्ता इस बारे में शीघ्र ही जानकारी देंगे. 

जापान के सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री आबे ने 2006 में एक वर्ष और फिर 2012 से 2020 तक पद संभाला था. 

जापान दुनिया के कुछ सबसे सख्त बंदूक नियंत्रण कानून वाले देशों में से एक है. 125 मिलियन लोगों के इस देश में हर साल इससे होने वाली मौतें सिंगल फिगर में रहती हैं. 

जापानी नागरिकों के लिए भी बंदूक लाइसेंस प्राप्त करना एक लंबी और जटिल प्रक्रिया है, जिन्हें पहले एक निशानेबाजी संघ की सिफारिश लेनी होती है और फिर सख्त पुलिस जांच से गुजरना पड़ता है. 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus