चोरी हुए 05 मोटर सायकल के साथ 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में जानें मामला

चोरी हुए 05 मोटर सायकल के साथ 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में जानें मामला
चोरी हुए 05 मोटर सायकल के साथ 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में जानें मामला

चोरी हुए 05 मोटर सायकल के साथ 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में जानें मामला 

महासमुंद// थाना पटेवा पुलिस की कार्यवाही चोरी हुए 05 मोटर सायकल के साथ 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में* 

*जप्त सामग्री - आरोपी विमल जांगडे से नग मो0सा0 TVS Star नीला रंग का क्रमांक CG 10 EK 8902कीमती 40,000 रू0एवं बिक्री रकम 16500 रू0 तथा आरोपी घनश्याम जोगी से होण्डा साईन काला रंग का मो0सा0 क्रमांक CG 04 KE 6447 कीमती 50,000 रूपये, TVS फोनेक्स 125 मो0सा0 क्रमांक CG 06 NE 9815 कीमती 50,000 रूपये, हीरो स्प्लेंडर प्रो गोल्डन रंग का बिना नंबर का कीमती 20,000 रू0एवं हीरो एचएफ डिलक्स काला रंग का CG 04 IM 4115 कीमती 50,000 रू0 कुल जुमला कीमती 2,26,500 रू0* 

घटना स्थल = बस स्टैण्ड झलप, थाना पटेवा 

*नाम आरोपी - 01 विमल जांगडे पिता तुलसी दास जांगडे उम्र 32 साल साकिन भेजरीडीह, थाना खरोरा जिला रायपुर हाल पटपर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास रिक्सापारा थाना ग्रामीण‍ भांठापारा जिला बलौदाबाजार छ0ग0* 

*02 घनश्याम जोगी पिता बारीक जोगी उम्र 35 साल साकिन छिंदौली थाना पटेवा जिला महासमुंद* 

*विवरण* - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी पिथौरा  विनोद मिंज के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना प्रभारी पटेवा गोपाल ध्रुर्वे को दिनांक 16/07/2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति चोरी का मो0सा0 क्रमांक CG 10 EK 8902को झलप बस स्टैण्ड में बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि मुखबीर सूचना पर तस्दीक हेतु बस स्टैण्ड झलप में दबिस दिया एक व्यक्ति मो0सा0 क्रमांक CG 10 EK 8902 को खडा कर मो0सा0 में बैठे मिला जिसे घेराबंदी कर पकडा गया।

जिसे पूछताछ मेमोरंडम पर रेल्वे स्टेशन रायपुर शराब दुकान के पास मो0सा0 चोरी करना जिसे अपने पास रखना। का मो0सा0 रखना बताया एवं अन्य 04 नग मो0सा0 तुरतुरिया मेला जिला बलौदाबाजार एवं थाना पलारी क्षेत्र के आसपास चोरी करना जिसे ग्राम छिंदौली के घनश्याम जोगी के पास बिक्री करना जिसमें से 16,500 रू0 बिक्री रकम देना शेष रकम बाद में देना बताये

आरोपी

विमल जांगडे से पूछताछ मेमोरंडम पर 01 नग मो0सा0 TVS Star नीला रंग का क्रमांक CG 10 EK 8902कीमती 40,000 रू0एवं बिक्री रकम 16500 रू0 तथा आरोपी घनश्याम जोगी से होण्डा साईन काला रंग का मो0सा0 क्रमांक CG 04 KE 6447 कीमती 50,000 रूपये, TVS फोनेक्स 125 मो0सा0 क्रमांक CG 06 NE 9815 कीमती 50,000 रूपये, हीरो स्प्लेंडर प्रो गोल्डन रंग का बिना नंबर का कीमती 20,000 रू0एवं हीरो एचएफ डिलक्स काला रंग का CG 04 IM 4115 कीमती 50,000 रू0 कुल जुमला कीमती 2,26,500 रू0 का जप्त किया गया। आरोपियो से जप्त मो0सा0 का आरसी बुक दस्तोवेज पेश का धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया गया। जो कोई दस्तावेज पेश नही किया। आरोपियो के कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्रक के उपरोक्त 05 नग मो0सा0 एवं बिक्री रकम 16,500 रू0 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपियो से जप्त मो0सा0 चोरी का होने का माकुल संदेह होने पर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 41(1+4) जा0फौ0, 379,411 भादवि का घटित करना पाये जाने से दिनांक 16/07/2022 को गिरफ्तार किया गया।

थाना पटेवा में इस्तागासा क्रमांक 02/2022 धारा 41(1+4) जा0फौ0, 379,411 भादवि कायम किया गया है। 

*संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक गोपाल ध्रर्वे थाना प्रभारी पटेवा, उप निरीक्षक संजय राजपुत प्रभारी सायबर सेल, सउनि चम्पु कुमार साहू, सउनि ललित चन्द्रा, प्रकाश नंद, आरक्षक मुकेश चन्द्राकर, चम्पेश्वर ठाकुर, कामता आवडे, अनिल नायक, हरिबंधु बारीक, गौतम साहू, करण देवदास थाना पटेवा एवं सायबर सेल महासमुंद का योगदान रहा।* 

रिपोर्टर-- हेमसागर यादव

CGNEWSPLUS24 महासमुंन्द 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus