श्वेता के प्रथम पुण्यतिथि पर सरगीफूल कवि ,समुह का कोंडागांव जिले के ग्राम शामपूर में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
जितेंद्र जैन कोंडागांव मो79 7448 9473
श्वेता के प्रथम पुण्यतिथि पर सरगीफूल कवि ,समुह का कोंडागांव जिले के ग्राम शामपूर में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया
आयोजन साहित्य हमेशा और हर काल में ज्ञान को अगली पीढ़ी को ,देता आया है ।और साथ में वर्तमान परिस्थितियों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने में योगदान रहा है कहते भी है ,तलवार से ज्यादा कलम की ताकत होती है । संस्कृति की उत्थान और कला को बढ़ावा देने ,तथा बस्तर के कलाकारों को मंच देने के लिए सरगीफूल समुह का गठन किया मुस्कुराता बस्तर ,,उर्फ विश्वनाथ देवांगन ,,तथा कोण्डागांव जिले के सभी साहित्य कारों ने अपना योगदान दिया ।इसी कड़ी में शामपुर निवासी शिक्षक श्री रामदेव कौशिक की चौदह वर्षिय पुत्री का गत वर्ष निधन हो गया ।और पिता का कहना है , पुत्री श्वेता सांस्कृतिक कार्यक्रम में हमेशा आगे रहती थी ।और उनकी आत्मा की शांति और प्रेम के लिए सरगीफूल समुह के साहित्य कारों को आमंत्रण किया ,गया और जैसा की जग जाहिर है कवि का हृदय प्रेम से भरा होता है और इसी को चरितार्थ करते हुए दिनांक 3/4/2021को सभी सम्मानीय साहित्यकार में ,हिंदी साहित्य को और कला को लेकर शामपुर पहुंचे ।जीसमे, विश्वनाथ देवांगन ,उर्फ मुस्कुराता बस्तर श्री श्रवण मानिक पुरी जी ,,निर्देशक ,,कवि ,, बड़े कनेरा , बस्तर, कवि स्वपन बोस ,, बेगाना,,जुगानी केम्प श्री गौतम साहू ,श्री सनत सोरी ,श्री हर्ष लाहोटी ,श्री हितेंद्र श्रीवास जी , श्रीमती देशवती पटेल ,देश,श्री यशवंत गौतम ,श्री जयलाल देवांगन ,सभी प्रतिभावान साहित्यकार करोना का गाइडलाइंस को पालन करते हुए उपस्थित हुए ।सभी साहित्य कारों ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया । कार्यक्रम के समापन भाषण में श्री रामदेव जी ने सभी साहित्यकारों का आभार माना और हर गांव में ,ऐसा कार्यक्रम होना चाहिए , ताकि बच्चों में सांस्कृतिक ज्ञान और संस्कार का विकास होगा ।तथा सभी साहित्यकारों को डायरी कलम,श्री फल देकर सम्मानित किया ।