कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने की मनरेगा के कार्यों की प्रगति की समीक्षा अधिक से अधिक तालाब एवं डबरी स्वीकृत करने के दिए निर्देश

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने की मनरेगा के कार्यों की प्रगति की समीक्षा अधिक से अधिक तालाब एवं डबरी स्वीकृत करने के दिए निर्देश
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने की मनरेगा के कार्यों की प्रगति की समीक्षा अधिक से अधिक तालाब एवं डबरी स्वीकृत करने के दिए निर्देश

 

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने की मनरेगा के कार्यों की प्रगति की समीक्षा अधिक से अधिक तालाब एवं डबरी स्वीकृत करने के दिए निर्देश

 

बालोद :- कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक लेकर जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के लक्षित मानव दिवस व निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

  इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर में तालाब, डबरी एवं कुंआ निर्माण तथा भूमि समतलीकरण के संबंध में प्राप्त आवेदनों के प्राथमिकता के साथ स्वीकृत करने के निर्देश दिए।

  उन्होंने ने इन सभी कार्यों की स्वीकृति की कार्रवाई 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मार्च अंत तक कार्य योजना बनाकर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

  बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के सहायक परियोजना अधिकारी  ओम प्रकाश साहू सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

  कलेक्टर ने मजदूरी भूगतान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समय पर मजदूरी भूगतान कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत जिले को मिले कुल मानव दिवस के लक्ष्य के संबंध में जानकारी ली।

  उन्होंने शेष लक्ष्य को 15 दिवस के भीतर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

  कलेक्टर शर्मा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत लक्षित मानव दिवस से कम लक्ष्य हासिल करने पर जनपद पंचायत गुण्डरदेही के कार्यक्रम अधिकारी के विरूद्ध वेतन रोकने की कार्रवाई के निर्देश दिए।

  बैठक में उन्होंने अमृत सरोवर योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने जिले में स्वीकृत कुल तालाबों तथा उसके निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली।

  इस दौरान कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित तकनीकी सहायकों के कार्यों की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्यों में बेहतर प्रगति नहीं लाने वाले तकनीकी सहायकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

 

 रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406