जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर वन ग्राम तालगांव के ग्रामीण दहशत में हैं। हाथियों का दल इनके गांव के समीप ही विचरण कर रहा है किस गांव एलर्ट जारी जानिए खबर में

जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर वन ग्राम तालगांव के ग्रामीण दहशत में हैं। हाथियों का दल इनके गांव के समीप ही विचरण कर रहा है किस गांव एलर्ट जारी जानिए खबर में
जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर वन ग्राम तालगांव के ग्रामीण दहशत में हैं। हाथियों का दल इनके गांव के समीप ही विचरण कर रहा है किस गांव एलर्ट जारी जानिए खबर में

जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर वन ग्राम तालगांव के ग्रामीण दहशत में हैं। हाथियों का दल इनके गांव के समीप ही विचरण कर रहा है किस गांव एलर्ट जारी जानिए खबर में 

बालोद//जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर वन ग्राम तालगांव के ग्रामीण दहशत में हैं। हाथियों का दल इनके गांव के समीप ही विचरण कर रहा है। शाम होते ही हाथियों की चिंघाड़ को सुनकर ग्रामीण अलर्ट हो जाते हैं। क्योंकि गांव में कच्चे मकान अधिक है। शुक्रवार की शाम साढ़े 5 बजे आर एफ 66 में 24 से 25 हाथियों का दल देखा गया हैं। दल इस इलाके को छोड़कर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। क्योंकि यहां आसपास भोजन और पानी का पर्याप्त स्रोत दिख रहा है। ऐसे में हाथी जंगलों में अपना भोजन ग्रहण कर रहे तो इनमें से अलग-थलग घूम रहा एक दंतैल हाथी तालगांव के सरकारी रोपणी नर्सरी में भी उत्पात मचा रहा है। वह रोज सुबह-शाम घूमते हुए इस नर्सरी में घुस जाता है। जहां फिर पेड़ पौधों को तोड़ता रौंदता है। ऐसे में यहां के कर्मचारी अपनी जान बचाने काम छोड़ कर चले जाते हैं । 

वन विभाग टीम इस क्षेत्र में लगातार कर रही निगरानी 

तो वहीं उक्त नर्सरी घोटिया मार्ग पर ही स्थित है जिससे इस रूट पर जाने वाले राहगीरों को भी खतरा बना रहता है। वन विभाग द्वारा सचेत किया गया कि जब तक हाथी तालगांव या आसपास घूम रहे हैं इस मार्ग से जाने वालों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। लोगों को आगाह किया गया है कि हाथियों से किसी तरह की छेड़खानी ना करें। उन्हें अगर दूर से देख लेते हैं तो चुपचाप गुजर जाए, या फिर हाथियों के रास्ते से गुजरने के बाद ही उस रास्ते से जाएं। किसी तरह का शोर मचा कर हाथियों को परेशान ना करें। अन्यथा वे आक्रामक हो सकते हैं। 

ग्रामीणों में दहशत बरकरार 

इधर तालगांव के ग्रामीणों में दहशत बरकरार है। भले ही हाथियों का दल बस्ती को छोड़कर जंगल की ओर चले गए हैं। लेकिन कभी भी बस्ती में वापस घुस सकते हैं। इसका डर बना हुआ है। ज्ञात हो कि विगत दिनों यहां के ग्रामीण राधेलाल के कच्चे मकान को हाथियों ने बुरी तरीके से ढहा दिया था ।तो वही स्कूल के आसपास भी तोड़फोड़ की गई थी। तो जगह-जगह सरकारी बोर्ड और मूर्तियों को भी धराशाई किया गया था। अभी भी हाथियों का दल तालगांव के जंगल में घूम रहा है। ऐसे में दहशत बनी हुई है। 

ये हैं अलर्ट ग्राम 

तालगांव, आदमाबाद विश्राम गृह, संयुक्त जिला कार्यालय, रक्षित आरक्षी केंद्र , झलमला, सिवनी, देऊरतराई, सेमरकोना, अंधियाटोला,देवारभाट,गस्तीटोला,नर्रा

धरमपुरा,मुल्लेगुडा । 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus