जिले के डौण्डी ब्लाक के कुंजामटोला के लगभग 15 ग्रामीण सड़क निर्माण को लेकर पहोंचे जनदर्शन कलेक्टर सौपे ज्ञापन

जिले के डौण्डी ब्लाक के कुंजामटोला के लगभग 15 ग्रामीण सड़क निर्माण को लेकर पहोंचे जनदर्शन कलेक्टर सौपे ज्ञापन
जिले के डौण्डी ब्लाक के कुंजामटोला के लगभग 15 ग्रामीण सड़क निर्माण को लेकर पहोंचे जनदर्शन कलेक्टर सौपे ज्ञापन

 

जिले के डौण्डी ब्लाक के कुंजामटोला के लगभग 15 ग्रामीण सड़क निर्माण को लेकर पहोंचे जनदर्शन कलेक्टर सौपे ज्ञापन

 बालोद :-जिले के डौण्डी ब्लाक के कुंजामटोला के लगभग 15 ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे।

 कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए बताया कि वे लोग कुंजामटोला आमापारा के स्थायी निवासी है।धोबेदंड से कुंजामटोला मार्ग बहुत खराब हो गया है।

  आजतक इस मार्ग पर मरम्मत के नाम पर केवल मनरेगा निधि से मुरुम डालने के अलावा कोई काम नहीं हुआ है।

  लिहाजा बरसात के दिनों में हल्की बारिश में भी यह मार्ग दलदल के रूप में तब्दील हो जाता है।

 जिससे धोबेदंड कुंजामटोला के अलावा भोईरटोला, कारूटोला के 2 हजार ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।

 ग्रामीण सुकारो बाई, सरिता, तामेश्वरी, नेमबाई ने बताया कि उक्त सड़क के बहुत ज्यादा खराब होने के कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित है।

  सड़क की वजह से आए दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। बरसात के दिनों में स्कूल जाने वाले बच्चों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

  10 साल से कर रहे सड़क निर्माण की मांगः परमेश्वरी, दूरपति, पांचो बाई ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत के सरपंच पिछले 10 सालों से सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव रख रहे हैं।

 फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती है। कुछ निरीक्षण अधिकारी आते हैं और देखकर चले जाते है। ज्ञापन सौंपने वालों में तोमेश्वरी, तीमांशी, जानकी बाई, रूखमणी, चैती बाई सहित अन्य शामिल हैं।

रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406