तालाब में डूबने से हुई थी 2 साल के बच्ची की मौत, 2 दिन के भीतर विधायक ने परिजनों को दिलाई 4 लाख की सहायता राशि
तालाब में डूबने से हुई थी 2 साल के बच्ची की मौत, 2 दिन के भीतर विधायक ने परिजनों को दिलाई 4 लाख की सहायता राशि
गुरुर// ब्लाक ग्राम सनौद में 02 दिन पहले के 2 साल की एक बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। इस घटना में संवेदनशीलता दिखाते हुए विधायक संगीता सिन्हा ने बच्ची के पिता हुमलाल साहू व माता ओमेश्वरी को तत्काल सहायता राशि के तहत चार लाख की मुआवजा राशि दिलवाई। एसडीएम रश्मि वर्मा व अन्य अफसरों के प्रयास से मामले में तत्काल कार्रवाई की गई और 2 दिन के भीतर ही मृतक के परिजनों को ₹400000 का चेक सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार बच्ची जानवी साहू घर के पास खेल रही थी। तालाब के पास ही घर है। लेकिन खेलते खेलते हुए तालाब में चली गई और डूब गई। घटना की जानकारी बाद में परिजनों को हुई। जब बच्ची घर पर नही दिखने ओर खोजबीन की गई। परसो शाम को तालाब में बच्ची का शव बरामद हुआ। मामले की सूचना विधायक को कांग्रेस सेक्टर प्रभारी व्यास नारायण साहू ने दी थी। जिस पर विधायक संगीता सिन्हा ने संवेदनशीलता व तत्परता दिखाते हुए परिजनों को मुआवजा दिलाने का काम शुरू किया गया। मंगलवार को सनौद में जाकर परिजनों को विधायक ने चेक सौंपा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष तामेश्वर साहू, संयुक्त महामंत्री सुमित राजपूत, एसडीएम रश्मि वर्मा, तहसीलदार नितिन ठाकुर, कांग्रेस कार्यकर्ता पुणेश्वर साहू, यानेश साहू, राकेश सोनबेर मौजूद रहे।
*विधायक का जताया आभार*
शासन प्रशासन और विधायक के प्रयास से मिले इस आर्थिक मदद के लिए परिजनों ने विधायक संगीता सिन्हा का आभार जताया। विधायक संगीता सिन्हा ने परिजनों को इस दुख की घड़ी में आगे भी साथ देने की बात कही और उनकी हिम्मत बढ़ाई। परिवार में छह माह की एक और बच्ची है। मृतक जानवी बड़ी बच्ची थी। पिता हुमलाल साहू रोजी मजदूरी व खेती करते हैं।
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7067327173
7089094826
9302694826
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus