बालोद शहर रोशन नगर के बूढ़ापारा वार्ड 20 में स्थाई व असथाई निवासियों द्वारा किये गए शासकीय जमीनपर बेजा कब्जा हटाये जाने बाबत,
बालोद शहर रोशन नगर के बूढ़ापारा वार्ड 20 में स्थाई व असथाई निवासियों द्वारा किये गए शासकीय जमीनपर बेजा कब्जा हटाये जाने बाबत,
बालोद:- शहर के आवेदकगणो की ओर से नीचे लिखित आवेदन पत्र सादर प्रस्तुत, यह कि पूर्व में समाजसेवी संगठन हिन्द सेना द्वारा शिकायत की गई,थी कि,वार्ड नबंर 20 बूढ़ापारा रोशन नगर में स्थायी एंव बाहरी व्यक्तियों द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध रूप से 5 से 25 ,30 डिसमिल पर कब्जा कर लिया गया है,जो ऐसे सक्षम व्यक्ति है,जिनके पास पूर्व में ही रहने के लिए मकान है,यह कि सक्षम व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शासकीय जमीन पर किये गए जिन लोगो द्वारा अवैध रूप से 25 ,30 डिसमिल जमीन पर कब्जा किया गया हाउस बेचा जा रहा है,(पूर्व में आवेदन पर राजस्व निरीक्षक और और पटवारी के द्वारा निरीक्षण किया गया था,जिसमे बेचना पाया गया,था ) और व्यवसाय बना लिया गया है। यह कि ऐसे जरूरत मन्द लोगो को जिनको वास्तव में भूमि की आवश्यकता है,जो उसमे मकान बना लिए है,उन्हें बाहर न निकाला जावे,यह कि जिन लोगों द्वारा अवैध बेजा कब्जा कर उसको विक्रय कर आय अर्जित की जा रही है,उनसे जमीन खाली कराया जाय, अन्तः समाजसेवी संगठन द्वारा पूर्व में भी कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया था ,जिसमे अभी तक कोई करवाई नही हुई है, अंततः श्रीमती तहसीलदार महोदया जी से निवेदन है,की तत्काल निम्ना नुसार कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बेजा कब्जाधरियो से जमींन मुक्त कराने की कार्यवाही करने की कृपा करें,,,,, अतः समाजसेवी संगठन हिन्द सेना चाहती है कि गरीब जमीन खाली करा कर जरूरत मंद लोगो को मिले जिस से गरीबों का आशियाना बन सके। ज्ञापन देने के लिए कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष तरुण नाथ योगी ,बालोद जिला उपाध्यक्ष भूपत हटीले, जिला महामंत्री विजय हरदेल,संगठन मंत्री देवेन्द्र सोनी और हिन्द सैनिक उपस्थित थे।
आर के देवांगन/अरुण उपाधयाय