बालोद जिले में फिर एक बार एक दंतैल हाथी ने दी दस्तक  हाथी बीती रात धमतरी की ओर से गुरुर ब्लाक के बालोदगहन से लगे जंगल में किया प्रवेश वनविभाग की टीम ने ग्रामीण वनांचल क्षेत्रो में मुनायदी करवा कर लोगो को सतर्क रहने की सलाह

बालोद जिले में फिर एक बार एक दंतैल हाथी ने दी दस्तक   हाथी बीती रात धमतरी की ओर से गुरुर ब्लाक के बालोदगहन से लगे जंगल में किया प्रवेश  वनविभाग की टीम ने ग्रामीण वनांचल क्षेत्रो में मुनायदी करवा कर लोगो को सतर्क रहने की सलाह
बालोद जिले में फिर एक बार एक दंतैल हाथी ने दी दस्तक   हाथी बीती रात धमतरी की ओर से गुरुर ब्लाक के बालोदगहन से लगे जंगल में किया प्रवेश  वनविभाग की टीम ने ग्रामीण वनांचल क्षेत्रो में मुनायदी करवा कर लोगो को सतर्क रहने की सलाह

 

बालोद जिले में फिर एक बार एक दंतैल हाथी ने दी दस्तक,,

 हाथी बीती रात धमतरी की ओर से गुरुर ब्लाक के बालोदगहन से लगे जंगल में किया प्रवेश

वनविभाग की टीम ने ग्रामीण वनांचल क्षेत्रो में मुनायदी करवा कर लोगो को सतर्क रहने की सलाह

 बालोद :- बालोद जिले में फिर एक बार एक दंतैल हाथी का दस्तक हो चुका है हाथी बीती रात धमतरी की ओर से गुरुर ब्लाक के बालोदगहन से लगे जंगल में प्रवेश किया है ।

  वही बालोद सीमा क्षेत्र के नजदीक आते ही वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आसपास के गांवों में मुनादी सूचना जारी कर दी थी जिससे लोग भी सजग हो गए।

   वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दंतेल हाथी देर रात बालोद गहन परिक्षेत्र के एक किसान के केला बाड़ी में घुसा जिसके बाद धान के खेतो से होते हुए जंगल की ओर आगे बढ़ गया।

   वही हाथी भ्रमण को देखते हुए बालोद वन विभाग ने गुरुर क्षेत्र के बोरिदकला,मुडखुसरा, आमापानी, जगतरा, सोहतरा, बिच्छीबाहरा,खैरडीगी,नैकुरा, ओनाकोना, कर्रेझर, ओडेनाडीह सहित आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406