*टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ का लक्ष्य लेकर टीबी चैंपियंस ने किये जागरूकता कार्यक्रम*
*टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ का लक्ष्य लेकर टीबी चैंपियंस ने किये जागरूकता कार्यक्रम*
* बालोद *- टीबी को मात दे चुके लोग अब टीबी चैंपियन के रूप में जिला में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग कर रहे है. टीबी चैंपियन लोगो को टीबी (क्षय) रोग से बचाने के लिए जिले में लगातार प्रयास कर रहे है इसी कड़ी में बालोद के बस स्टैंड , मंडी व कालेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमे टीबी चैंपियंस ने बस स्टैंड , मंडी व कालेज में उपस्थित लोगो को IEC मटेरियल देकर टीबी रोग के कारण लक्षण (दो हप्ते से अधिक की खांसी , शाम का बुखार , भूख न लगना , वजन कम होना व थूक के साथ खून का आना) के बारे में बताया गया तथा साथ ही इसके बचाव की भी जानकारी दी. साथ ही टीबी के उपचार के दौरान नशा पान नहीं करने की अपील की गई.
व इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी को बताया गया की टीबी का इलाज और दवाई सरकारी अस्पताल में निशुल्क किया जाता है और सभी को बताया गया की अगर आपके आसपास इस लक्षण के व्यक्ति दिखे तो उन्हें अपने थूक की जांच के लिए सरकारी स्वास्थय केंद्र भेजे व सभी को यह जानकरी अन्य तक पहुंचाने कहा गया.
क्योकि साल 2023 तक छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. व टीबी से गग्रसित लोगो के साथ भेजभाव नहीं करने और बल्कि उनका सहयोग करने को इस जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत कहा गया.
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus