भारत रत्न पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती पर उन्हें नमन किया
भारत रत्न पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती पर उन्हें नमन किया
राजनांदगांव// जिले के हृदय स्थल धामनसरा में आधुनिक भारत के निर्माण के मजबूत आधार रखने वाले राजीव गांधी 78 जंयती पर पुर्व जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी योगेन्द्र दास वैष्णव ने कहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने पंचायती राज के माध्यम से सशक्त ग्रामीण भारत का निर्माण किया राष्ट्रीय शिक्षा नीति से क्षान कांति आई टी क्षेत्र में भारत को महाशक्ति बनाने आगे बढ़ाया दुरसंचार कांति के जनक रहे अभी सभी लोगों मिल रहा 18 वर्ष युवाओं को वोट डालने अधिकार प्रदान किया
राजीव गांधी के सपने को साकार छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब राजीव गांधी किसान न्याय योजना राजीव गांधी गामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना गोधन न्याय योजना संचालित है और लोगों लाभ मिल रहा है जंयती के अवसर पर सरपंच लोकेश गंगवीर वंश पटेल भागवत दास वैष्णव कोमल शोरी नारायण दास शुभम निषाद लालाराम निषाद रूखमणी गंगवीर भीखम वर्मा सचिव ढालेशवरी साहु सहित अन्य मौजूद लोगों ने नमन किया।
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
7067327173
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus