*चिटौद मिडिल स्कूल के बच्चों ने किया गौठान भ्रमण*

*चिटौद मिडिल स्कूल के बच्चों ने किया गौठान भ्रमण*
*चिटौद मिडिल स्कूल के बच्चों ने किया गौठान भ्रमण*
*चिटौद मिडिल स्कूल के बच्चों ने किया गौठान भ्रमण*

*चिटौद मिडिल स्कूल के बच्चों ने किया गौठान भ्रमण*

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरम्भ की गई *नरवा गरवा घुरवा बारी*

दिसंबर 2018 योजना ''सुराजी गांव योजना' के अंतर्गत शुरु किया गया है। इस महत्वकांक्षी योजना का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था के परंपरागत घटकों को संरक्षित तथा पुनर्जीवित करते हुए गांवों को राज्य की अर्थव्यवस्था के केंद्र में लाना है | आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय चिटौद के समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों व प्रबंधन समिति के सदस्यों ने अपने गाँव स्थिति आदर्श गौठान का शैक्षणिक अवलोकन किया | *नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी*

जीवन में हैं उपयोगी -प्रधानपाठक संस्था के प्रधानपाठक काशी राम साहू ने बताया कि इस नरवा, गरवा, घुरवा,बारी की बारीकियों से अपने विद्यार्थियों को जोड़ने के पीछे मुख्य उद्देश्य उन्हें अपने आसपास की प्रकृति प्रदत्त बहुमुल्य जीवनोपयोगी परिस्थितियों का अध्ययन कराना है | बच्चे इस अवलोकन-अध्ययन के उपरांत अपनी कक्षागत विषयों को दैनिक जीवन की घटनाओं से जोड़कर आगे बढ़ने में स्वयं को बेहतर अनुभव कर रहे हैं | *ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण भूमिका- सरपंच*

शैक्षणिक भ्रमण में साथ गए ग्राम पंचायत की वर्तमान प्रभारी सरपंच श्रीमती कुमारी साहू ने जानकारी दी कि हमारे गाँव के इस गौठान में शासन की मंशा अनुसार पर्यावरण में सुधार करते हुए किसानों तथा ग्रामीणों की व्यक्तिगत आय में वृद्धि करने की भरसक कोशिश की जा रही है। *वर्मी कम्पोस्ट, गमला, तारजाली आदि कार्यों से रूबरू हुए बच्चे*

पंचायत सचिव मनोज कुमार साहू के अनुसार बालोद जिले के विशेष गौठान के रूप में चिन्हांकित यहाँ के कार्य अब निश्चित तौर पर ही रोजगार के नए रास्ते बनाने में मदद किए हैं | अब यहाँ के स्व-सहायता समूह के महिलाओं की मेहनत से वर्मी कम्पोस्ट, गमले, तार जाली, पौध निर्माण, बाड़ी में सब्जी उत्पादन इत्यादि कार्य संचालित किए जा रहे हैं | इन विद्यार्थियों के लिए अपने कक्षा से बाहर निकल कर प्रत्यक्ष रूप से स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जरूर मददगार साबित होगा | *समुदाय बना सहभागी*

शैक्षणिक भ्रमण की इस कड़ी में विद्यालय से आज उपस्थित समस्त बालक-बालिकाओं सहित शिक्षक परिवार में पी एल गुरुपरख, रूखमणी.गजेंद्र, खेमलता ठाकुर, रामेश्वरी साहू, प्रबंध समिति अध्यक्ष दिनेश सेन, समूह अध्यक्ष श्रीमती डेमिन रजक, पंचायत प्रतिनिधियों में निर्मल साहू, कोमल सिन्हा, परमेश्वर नेताम व विद्यालय सहयोगी लोकेश कुमार साहू इत्यादि ने सहभागिता निभाई |