निषाद समाज राजनांदगांव जिला द्वारा तीज मिलन समारोह का शानदार किये रहे,सराहनीय आयोजन।
निषाद समाज राजनांदगांव जिला द्वारा तीज मिलन समारोह का शानदार किये रहे,सराहनीय आयोजन।
रिपोर्ट
गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
लवन//दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई। रात की नींद बच्चों को सुलाने में गुजर गई। जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं सारी उम्र उस घर को सजाने में निकल गई।
यही खासियत है हम महिलाओं की। पूरी जिंदगी बिना कोई शिकवा शिकायत घर, परिवार, पति ,बच्चे....... की जिम्मेदारी उठाते हुए अपनी खुशी अपना बचपना भूल जाते हैं. इसके बदले, एक औरत को ना महंगे कपड़े, ना कीमती जेवर ,न किमती वस्तु चाहिए! बल्कि थोड़ा सा स्नेह, थोड़ी सी तारीफ, और थोड़ा सा सम्मान हमारी असली खुशी इसी में तो है।
राजनांदगांव जिले के युवा संगठन जिला संगठन और वरिष्ठ जनों ने हम महिलाओं को यह उपहार, यह सम्मान दिया। इसके लिए हम दिल से आभारी हैं, बह
कल का तीज मिलन समारोह जोकि राजनांदगांव जिले के मोहड ग्राम में आयोजित था, सैकड़ों दर्शकों के बीच, मातृ शक्तियों ने बहुत सुंदर सुंदर प्रस्तुति दिए। डांस ,गाना ,चूड़ी पहनने वाला गेम ,गुब्बारा फुलाने वाला गेम ,रस्सा खींच ,घड़ा दौड़, रैंप वॉक.... महिलाओं के लिए आयोजित फनी गेम
मंच व्यवस्था देखने वाली पद्मनी निषाद, हेमलता निषाद, फुल केवरी निषाद , दुर्गा निषाद, सू ओम लता निषाद,..... एवं पूरी महिला टीम को बहुत अच्छे सफलआयोजन, मंच संचालन के लिए अतिथियों द्वारा बधाई दिये गए।
इसके अलावा वहां की युवा टीम जिन्होने सभी को सम्मान बैठाकर भोजन परोसा, पूरा भोजन व्यवस्था देखा बहुत ही सराहनीय आयोजन था ।
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो: 7089094826
9302694826
9425572406
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus